टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 के फिनाले में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स अब फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। घर के सदस्यों को फिनाले पहुंचने के लिए बिग बॉस से लगातार सभी को मौके दे रहे हैं। ऐसे में फिनाले टास्क के दौरान घरवालों के बीच जोरदार लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड्स में सदस्यों के रिश्तों में भी कई उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर घर की सबसे स्ट्रांग सदस्य और जीत की दावेदार कही जाने वालीं तेजस्वी प्रकाश वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स तेजस्वी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस 15 के पूर्व कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही तेजस्वी लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
सिंबा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में तेजस्वी कटोरी में खाना खाती नजर आ रही हैं। वहीं, कारण उन्हें पीछे से पकड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी कटोरी में से कुछ चम्मच खाना खाने के बाद बचा हुआ जूठा खाना फिर से उस बर्तन में डाल देती हैं, जिसमें खाना बनाया गया है।
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए सिंबा ने कैप्शन में लिखा आधा खाना खाने के बाद बचा हुआ फिर से कढ़ाई में रख देना. जहां बाकी घर वालों का खाना रखा है। तेजस्वी आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
This act is shameful
Adha khana khake jhutha khana phir se kadhai me rakh dena jaha baki gharwalo ka khana hain
Didn’t expected this from you TejaUnhygienic and disgusting#UmarRiaz #ShamithaShetty #RashamiDesai
STOP TARGETING RASHAMI
BB SHOW SHAMITA MORE pic.twitter.com/zzWM1aZity— Simba Nagpal (@SimbaNagpal_7) December 28, 2021
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स तेजस्वी की इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा तेजस्वी पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी हैं और इसके लिए राखी ने टोका भी था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा खाना बनाते वक्त तेजस्वी खाने के ऊपर खांसती भी नजर आती हैं।
वहीं, आज प्रसारित होगा एपिसोड की बात करें तो लगातार टास्क रद्द कराने के बाद अब बिग बॉस में सभी को इसकी सजा दी। दरअसल बिग बॉस ने नोमिनेट हुए सदस्यों को खुद को घर से बेघर होने से बचाने के लिए एक टास्क दिया। इस टास्क के तहत नोमिनेटेड सदस्यों को घर में अब तक बिताए अपने सबसे अच्छे 28 मिनट के बारे में बताना है।
