Tech

Xiaomi 12 सीरीज के साथ MIUI 13 हुआ लॉन्च, इन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 29 Dec 2021 11:00 AM IST

सार

MIUI 13 के साथ यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके अलावा दावा है कि इसका विजेट iOS 15 जैसा है। इसके साथ एक नया सिस्टम फॉन्ट ‘MiSans’ दिया गया है

ख़बर सुनें

Xiaomi 12 सीरीज चीन में लॉन्च हो गई है। Xiaomi 12 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X शामिल हैं। भारतीय बाजार में इस सीरीज की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। शाओमी 12 सीरीज के साथ MIUI 13 को भी लॉन्च किया गया है जो कि एंड्रॉयड पर आधारित है। MIUI 13 Pad को भी Mi Pad 5 Pro और Mi Pad 5 के लिए जनवरी के अंत तक रिलीज किया जाएगा।

शाओमी के किन फोन को मिलेगा MIUI 13 का अपडेट
शाओमी ने कहा है कि MIUI 13 का अपडेट जनवरी 2022 में Xiaomi 11 Pro, Xiaomi 11 और Xiaomi 11 Ultra के लिए जारी किया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X के साथ MIUI 13 प्री-इंस्टॉल मिलेगा। MIUI 13 का ग्लोबल अपडेट 2022 की पहली तिमाही में जारी किया जाएगा जो कि Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Mi 11X, Redmi 10, Redmi 10 Prime, Xiaomi 11 Lite 5G NE, Xiaomi 11 Lite NE, Redmi Note 8 (2021), Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10, Mi 11 Lite 5G, Mi 11 Lite और Redmi Note 10 JE जैसे स्मार्टफोन को मिलेगा।

MIUI 13 के फीचर्स
MIUI 13 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह उसका अब तक का सबसे एडवांस कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है। MIUI 13 के साथ यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके अलावा दावा है कि इसका विजेट iOS 15 जैसा है। इसके साथ एक नया सिस्टम फॉन्ट ‘MiSans’ दिया गया है जिसे लेकर कहा जा रहा कि फोन पर पढ़ने का अंदाज बदल जाएगा। 

परफॉर्मेंस को लेकर दावा है कि MIUI 13 के साथ यूजर्स को पहले के मुकाबले 20-26 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। MIUI 13 में एप ओपन करने की स्पीड 52 फीसदी तक अधिक होगी। नए MIUI 13 के साथ बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।

इसके लिए अलग से ‘Privacy Security Goalkeeper’ दिया जाएगा। दावा है कि यह फीचर यूजर को साइबर अटैक और टेलीकॉम फ्रॉड से बचाएगा। MIUI 13 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह उसका अब तक का सबसे एडवांस कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है। MIUI 13 के साथ यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके अलावा दावा है कि इसका विजेट iOS 15 जैसा है। इसके साथ एक नया सिस्टम फॉन्ट ‘MiSans’ दिया गया है जिसे लेकर कहा जा रहा कि फोन पर पढ़ने का अंदाज बदल जाएगा।

विस्तार

Xiaomi 12 सीरीज चीन में लॉन्च हो गई है। Xiaomi 12 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X शामिल हैं। भारतीय बाजार में इस सीरीज की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। शाओमी 12 सीरीज के साथ MIUI 13 को भी लॉन्च किया गया है जो कि एंड्रॉयड पर आधारित है। MIUI 13 Pad को भी Mi Pad 5 Pro और Mi Pad 5 के लिए जनवरी के अंत तक रिलीज किया जाएगा।

शाओमी के किन फोन को मिलेगा MIUI 13 का अपडेट

शाओमी ने कहा है कि MIUI 13 का अपडेट जनवरी 2022 में Xiaomi 11 Pro, Xiaomi 11 और Xiaomi 11 Ultra के लिए जारी किया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X के साथ MIUI 13 प्री-इंस्टॉल मिलेगा। MIUI 13 का ग्लोबल अपडेट 2022 की पहली तिमाही में जारी किया जाएगा जो कि Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Mi 11X, Redmi 10, Redmi 10 Prime, Xiaomi 11 Lite 5G NE, Xiaomi 11 Lite NE, Redmi Note 8 (2021), Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10, Mi 11 Lite 5G, Mi 11 Lite और Redmi Note 10 JE जैसे स्मार्टफोन को मिलेगा।

MIUI 13 के फीचर्स

MIUI 13 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह उसका अब तक का सबसे एडवांस कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है। MIUI 13 के साथ यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके अलावा दावा है कि इसका विजेट iOS 15 जैसा है। इसके साथ एक नया सिस्टम फॉन्ट ‘MiSans’ दिया गया है जिसे लेकर कहा जा रहा कि फोन पर पढ़ने का अंदाज बदल जाएगा। 

परफॉर्मेंस को लेकर दावा है कि MIUI 13 के साथ यूजर्स को पहले के मुकाबले 20-26 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। MIUI 13 में एप ओपन करने की स्पीड 52 फीसदी तक अधिक होगी। नए MIUI 13 के साथ बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।

इसके लिए अलग से ‘Privacy Security Goalkeeper’ दिया जाएगा। दावा है कि यह फीचर यूजर को साइबर अटैक और टेलीकॉम फ्रॉड से बचाएगा। MIUI 13 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह उसका अब तक का सबसे एडवांस कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है। MIUI 13 के साथ यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके अलावा दावा है कि इसका विजेट iOS 15 जैसा है। इसके साथ एक नया सिस्टम फॉन्ट ‘MiSans’ दिया गया है जिसे लेकर कहा जा रहा कि फोन पर पढ़ने का अंदाज बदल जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: