सलमान खान को देखकर नर्वस हुए सिद्धांत
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शर्वरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों मंच पर पहुंचे। जहां सलमान ने उनका स्वागत किया और कहा कि घर में काफी बवाल मचाकर आए हो तुम दोनों। जिसका जवाब देते हुए सिद्धांत ने कहा कि तहलका घर में मचा है हम तो उसका आनंद ले रहे थे। सलमान खान ने दोनों की तारीफ की, लेकिन इस दौरान रानी ने सिद्धांत को पूछा तुम इतना घबरा क्यों रहे हो।
रानी ने सिद्धांत को कहा कि वो पर्दे पर टाइगर हैं, यहां पर तुम्हें खाएंगे नहीं जो तुम उनसे इतना घबरा रहे हो। रानी की ये बात सुनकर सिद्धांत की आंखो में आंसू आ गए। सिद्धांत ने सलमान से कहा मैं आपका हमेशा से बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। सलमान खान ने इसके बाद सिद्धांत से मजाक करते हुए कहा कि मैं इतना बुरा हूं क्या।
सिर्फ इतना ही नहीं सिद्धांत चतुर्वेदी को रोता हुआ देखकर रानी मुखर्जी ने सलमान खान को उन्हें गले से लगाने के लिए कहा। जिसके बाद दबंग खान सिद्धांत के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया। सिद्धांत ने कहा कि वो अपनी इस खुशी को व्यक्त नहीं कर सकते। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, लेकिन मुझे तुम सीनियर की गिनती में बिलकुल भी मत गिनना।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने सलमान खान से ये दरख्वास्त की कि वो उनकी फिल्म ‘बंटी बबली 2’ के लोकप्रिय गाने ‘टैटू वालिए’ पर उनके साथ कुछ डांस स्टेप्स करें। सलमान खान ने भी उनकी इस गुजारिश को माना और पूरी कास्ट के साथ उनके गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए।
सलमान खान ने सिद्धांत सहित पूरी कास्ट को उनकी फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। इसी के साथ सलमान ने रानी के सामने सिद्धांत चतुर्वेदी के काम की तारीफ की। सलमान खान ने गली बॉय एक्टर के काम की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैंने इसका काम पहले देखा है और ये बहुत अच्छा काम करता है’।
