टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले नजदीक है। ऐसे में सभी सदस्यों के बीच मुकाबला कड़ा होता दिखाई दे रहा है। फिनाले वीक में पहुंचे सदस्य अपनी जगह बचाने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, शो के बीते एपिसोड में हुए एलिमिनेशन ने सभी को चौंका कर रख दिया। दरअसल, फिनाले वीक में पहुंचीं उमर रियाज को रविवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बेघर कर दिया गया। प्रतीक के साथ हुई हाथापाई के बाद उमर को यह एलिमिनेशन झेलना पड़ा। हालांकि, उनके फैंस इस एलिमिनेशन से काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में इस चौकानेवाले एलिमिनेशन ने जहां शो को दिलचस्प मोड़ दे दिया है। तो वहीं रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दरअसल, रविवार को आए वीकेंड का वार एपिसोड में कई जाने- माने कलाकार पैनलिस्ट के तौर पर शो का हिस्सा बने। इस दौरान बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल भी करण कुंद्रा और उमर रियाज को सपोर्ट करने बिग बॉस के मंच पहुंचीं। शो में पहुंचीं दिव्या अग्रवाल ने आते ही शमिता शेट्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। शो के होस्ट सलमान खान ने पैनल में आए सभी सदस्यों को एक टास्क दिया। इस टास्क के तहत सभी पैनलिस्ट सदस्यों को फिनाले बीच में पहुंचे किसी एक सदस्य का नाम हटाकर निशांत, प्रतीक और देवोलीना में से किसी एक को उनकी जगह रखना था। इस टास्क को करते हुए करते हुए दिव्या ने शमिता शेट्टी का नाम हटाते हुए निशांत को उनकी जगह फिनाले वीक में जाने का दावेदार बताया।
इस दौरान शमिता और दिव्या के बीच काफी नोकझोंक भी देखने को मिली। दोनों अपनी बातों से एक- दूसरे को नीचा दिखाते नजर आए। हालांकि, बाद में सलमान खान के बीच में ही टोकने पर दोनों के बीच हो रही यह बहस बाजी रुक गई। इसके बाद दिव्या के इस एटीट्यूट को देख सलमान खान ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया।
शमिता से बहस करते हुए दिव्या ने कहा कि वह कई बार बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं, फिर भी इस ट्रॉफी को जीत नहीं सकीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जीतना होता तो बिग बॉस ओटीटी में ही जीत जाती। यहां आने की जरूरत नहीं पड़ती। इस पर पलटवार करते हुए शमिता ने कहा कि मैं तो इस शो का हिस्सा हूं और वह भी आखिर तक। तुमसे तो किसने पूछा भी नहीं। शमिता की यह बात सुनते ही सलमान खान समेत सभी लोग हंस पड़े।
दिव्या के इस आक्रामक स्वभाव को देख एक लमान ने जब दिव्या से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वरुण सूद उनके बॉयफ्रेंड हैं। इस पर सलमान खान ने उन्हें वरुण सलूट करते हुए दिव्या की खूब चुटकी ली। ऐसे में दिव्या के समर्थन में अब उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने अपना पक्ष रखा है।
Why should i state the obvious?
1. Why should she compete with people she has already defeated once
2. Her web series started immediately after BB OTT
3. The makers called her and told her that she has already won and they dont want to send her in with people who haven’t.— Varun Sood (@VSood12) January 9, 2022
एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए वरुण ने कहा ,जो साफ है मैं उस बारे में और क्या कहूं। दिव्या को उन लोगों से मुकाबला क्यों करना चाहिए, जिन्हें वह पहले ही हरा चुकी हैं। बिग बॉस ओटीटी के तुरंत बाद ही दिव्या की वेब सीरीज शुरू हो गई थी। मेकर्स ने दिव्या को कहा था कि वह पहले ही एक बार जीत चुकी है और वह उसे ऐसे लोगों के साथ नहीं भेजना चाहते जिनसे बहुत पहले ही लड़ाई जीत चुकी हैं।
