बिग बॉस 15 अपने ग्यारवें हफ्ते में पहुंच चुका है ऐसे में कुछ पुराने रिश्ते टूटते तो कुछ नए रिश्ते बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब ये शो फिनाले के नजदीक पहुंच रहा है ऐसे में हर कोई फिनाले रेस में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। एक तरफ जहां राखी सावंत पिछला टास्क जीतकर फिनाले रेस में पहुंच चुकी हैं तो वहीं उनके पति रितेश इस हफ्ते नॉमिनेशंस में हैं।रितेश पिछले कुछ समय से लगातार राखी सावंत को डांटते फटकारते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही उन्हें ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि वो अपना गेम खेलें।
रितेश ने राखी पर लगाया इल्जाम
इस हफ्ते नॉमिनेशंस में आने के बाद रितेश राखी से खफा नजर आए। रितेश ने राखी से कहा, ‘तुम मेरे पास मत आओ, तुम मेरा गेम मत खराब करो नहीं तो इस हफ्ते मैं ही जाऊंगा’। रितेश ने राखी पर इल्जाम लगाते हुए कहा, ‘तुमने मेरा इंप्रेशन इतना ज्यादा खराब कर दिया है कि मैं इस बात को लेकर 100 परसेंट श्योर हूं कि मैं जा सकता हूं। मैं जानता हूं मैं जा रहा हूं’।
राखी ने कहा एक हफ्ता लड़ो अपने लिए
हालांकि राखी रितेश को समझाते हुए नजर आईं और उन्होंने रितेश से कहा कि आपके पास एक हफ्ता है लड़ने के लिए। अपने फैंस बढ़ाने के लिए। जिसके बाद रितेश उनसे काफी इरिटेट दिखे और उन्होंने राखी से कहा मुझे माफ कर दो। मैं बेवजह की लड़ाई करने में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं रखता। जिसके बाद राखी का भी रितेश पर गुस्सा फूट गया और उन्होंने कहा मेरे हिसाब से मत चलो’।
रितेश ने कहा तुम मुझे नीच दिखा रही हो
राखी ने आगे कहा कि तुमने मुझे कहा कि बैसाखी मत बनो मैं नहीं बनीं। जिसके बाद रितेश ने कहा तुम मेरे पास मत आओ क्योंकि तुम मेरा पूरा गेम खराब कर देती हो। इतना ही नहीं रितेश राखी को बातों-बातों में ये तक कह गए कि तुम ऐसे बहस करके मुझे नीचा दिखा रही हो। जिसका जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा मैं अपने लिए लड़ रही हूं’। जिसका जवाब देते हुए रितेश ने कहा तुम मेरे साथ नदी के दो किनारों की तरह रहो’।
राखी ने कहा तुम मुझे छोड़ना चाहते हो
रितेश के इस बर्ताव को देखकर राखी ने कहा तुम मुझे छोड़कर कनाडा जाना चाहते हो। ये कहते हुए राखी सावंत की शक्ल रोने वाली हो गई। जिसके बाद देवोलीना ने राखी को संभालते हुए कहा कि वो कही नहीं जाएंगे। राखी सावंत ने रितेश को कहा मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगी लेकिन तुम अपने लिए अच्छे से खेलना।
शमिता शेट्टी ने करवाई सुलह
गेम खत्म होने के बाद रितेश और राखी आपस में बात नहीं कर रहे थे। जिसकी वजह से राखी खुद को लगातार ब्लेम कर रही थीं। इसी दौरान शमिता शेट्टी राखी को लेकर रितेश के पास गईं और उन दोनों को एक-दूसरे को सॉरी कहने के लिए कहा। दोनों ने शमिता के समझाने के बाद एक-दूसरे से माफी मांगी और गले लगाया।