बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
‘बिग बॉस 15’ के घर में रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मेकर्स गेम को और कठीन बनाने के लिए अलग-अलग टास्क कंटेस्टेंट्स के लिए ला रहे हैं, तो दूसरी तरफ घरवाले टास्क रद्द करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में हुआ ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क भी रद्द हो गया, लेकिन इस टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना भट्टाचार्जी से किस मांग कर घर में बवाल खड़ा कर दिया।
अभिजीत ने मांगी किस
दरअसल, टास्क में अभिजीत बिचुकले देवोलीना भट्टाचार्जी का सपोर्ट बनकर खेल रहे थे। इस दौरान वह टास्क में देवोलीना के लिए जमकर चोरी भी कर रहे थे लेकिन तभी उन्होंने कहा कि वह देवोलीना के लिए जान भी दे देंगे और क्या वह उन्हें किस देंगी। इस दौरान वह अपने गाल पर भी हाथ लगाते हैं। देवोलीना अभिजीत की इस बात पर भड़क जाती हैं, जिसके बाद घर में जोरदार हंगामा होता है।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
देवोलीना ने अभिजीत को लगाई फटकार
देवोलीना ने अभिजीत को कहा, ‘ये सब नहीं।’ इतना ही नहीं, कुछ समय बाद जब अभिजीत फिर से देवोलीना से बात करने आते हैं, तब एक्ट्रेस उन्हें लाइन ना क्रॉस करने की बात कहती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं आपसे इस मुद्दे पर बात करूंगी, मैंने कहा है कि लाइन क्रॉस मत करना।’ इसके बाद देवोलीना घर में अभिजीत की हरकत के बारे में राखी सावंत और रितेश के बताती हैं, जिसके बाद घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा होता है। इस दौरान कई लोग देवोलीना को सपोर्ट करते हैं, तो कुछ कंटेस्टेंट अभिजीत को भी सपोर्ट करते हैं, क्योंकि देवोलीना और अभिजीत की दोस्ती अच्छी हैं और वह दोनों अक्सर मस्ती मजाक करते हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
अभिजीत की सफाई
हालांकि, इस पूरे बवाल के बीच अभिजीत बेडरूम में अकेले लेटे होते हैं और इस मामले पर अपनी सफाई देते हैं। वह कहते हैं, ‘वो मेरा ध्यान रखती है यहां। पिछले 15 दिन से रख रही है। वो बहुत अच्छी है और हमारी दोस्ती भी बहुत अच्छी है। हम दोनों एक साथ दिखते हैं। दोस्ती में कुछ हुआ है। उसने ये मुद्दा क्यों उठाया, ये मुझे नहीं पता। मैं गलत हूं तो गलत हूं। मैंने सॉरी भी बोला। वो एक्सेप्ट भी करती है लेकिन घूम कर आती है कि कहती हैं तुम गलत हो। ये समझ नहीं आ रहा। हमारे बीच दोस्ती नहीं होती, तो ये मुद्दा अलग होगा। लेकिन पूरा हिंदुस्तान देख रहा है कि हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है।’
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
देवोलीना की सपोर्ट आए कंटेस्टेंट्स
इस पूरे मामले में तेजस्वी प्रकाश ने देवोलीना भट्टाचार्जी का खुलकर सपोर्ट किया। जब तेजस्वी को ये बात पता चलती है तो वह अभिजीत पर काफी ज्यादा भड़क जाती हैं। इतना ही नहीं, वह अभिजीत को ‘नीच’ तक कह देती हैं। इसके अलावा, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, राखी सावंत, रितेश समेत हर कोई देवोलीना को सपोर्ट करता है और अभिजीत को खरी-खोटी सुनाता है।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
रश्मि देसाई से बहस
इस पूरे विवाद में रश्मि देसाई देवोलीना का सपोर्ट नहीं करतीं। वह बार-बार ये कहती हैं कि जब तुम इतनी छूट दोगे, तो सामने वाला लाइन क्रॉस करेगा। इसके बाद देवोलीना और रश्मि के बीच काफी लड़ाई होती है।