घर में योगदान के लिए हुई रैंकिंग
बिग बॉस ने घर में रह रहे पांचों वीआईपी मेंबर्स को एक कार्य सौंपा। इस कार्य में इन पांचों मेंबर्स को घर में रह रहे अन्य सदस्यों यानी की राजीव, नेहा, जय, प्रतीक और सिंबा को घर में उनके योगदान के हिसाब से रैंक देना था। जहां पांचों वीआईपी मेंबर्स ने राजीव को पांच में से एक नंबर दिया तो वहीं जय और नेहा को दो नंबर दिए और इसी के साथ प्रतीक को तीन और सिंबा को पांच में से चार नंबर दिए गए।
इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को उनकी रैंकिंग के हिसाब से ही राशन और घर की अन्य चीजें नॉन वीआईपी मेंबर्स को उपलब्ध करवाई। दरअसल जिसे वीआईपी मेंबर्स ने जो रैंक दी बिग बॉस ने उससे गुणा करते हुए अन्य सदस्यों को घर का राशन खरीदने के लिए पॉइंट्स दिए। यानी की जहां सिंबा किचन के लिए सबसे ज्यादा चीजें ले सकते थे तो वहीं राजीव के पास सबसे कम पॉइंट्स थे।
नेहा भसीन और तेजस्वी शुरुआत से ही एक-दूसरे को नापसंद करते हैं। जहां एक तरफ नेहा के निशाने पर हमेशा करण कुंद्रा होते हैं तो वहीं तेजस्वी कोई भी नेहा द्वारा कही गई कुछ बातें दोगुली लगती हैं। हाल ही में इन दोनों के बीच एक बार फिर से झगड़ा देखने को मिला। जहां नेहा सिंबा और राजीव को दाल और बाकी के किचन का सामान लेने के लिए बोल रही थीं तो वहीं तेजस्वी लगातार दूध और अन्य चीजें लेने के लिए बोल रही थीं।
नेहा ने तेजस्वी प्रकाश पर गुस्सा होते हुए कहा कि तुम लोग लगातार दूध बोल रहे थे, दूध से ज्यादा अनाज महत्वपूर्ण है। नेहा ने तेजस्वी को कहा कि कई बार आप खुद को बहुत ज्यादा ही समझते हो, किसी और को बोलने नहीं देते हो। तेजस्वी ने जब नेहा को बोला तुम थोड़ा रुक जाओ, तो नेहा ने गुस्से में तेजस्वी को कहा कि मुझे नहीं रुकना मैं नहीं चुप होंगी, हर वक्त तुम मुझे ये नहीं कह सकती हो कि चुप रहो।
नेहा यही पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपमें बिलकुल भी अकल नहीं है और आप मुझसे बात मत करो। इसी के साथ उन्होंने अन्य सदस्यों को भी कहा कि क्या तुम लोग बेमतलब की बात सुन रहे हो। इसी के साथ नेहा ने बातों ही बातों में तेजस्वी प्रकाश को कहा कि आपके पास दिमाग की कमी है। आप पूरी तरह से ब्रेनलेस हो, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई।
