मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले करीब है। ऐसे में अब शो के फिनाले के लिए सदस्यों का नाम चुनने के लिए सभी सदस्यों के बीच मुकाबला खड़ा होता जा रहा है। शो के फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बिग बॉस द्वारा दिए जा रहे टास्क को करते हुए कई बार घर वाले आपस में लड़ते- झगड़ते भी नजर आ रहे हैं। इन टास्क का सबसे ज्यादा असर घर के लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पर पड़ रहा है, जो बार-बार टास्क की वजह से एक- दूसरे के खिलाफ होते दिखाई दे रहे हैं।
बीते एपिसोड में भी टास्क के दौरान करण और तेजस्वी के बीच हुए मनमुटाव के बाद दोनों एक- दूसरे से लड़ते- झगड़ते दिखाई दिए। दोनों की यह लड़ाई इस हद तक आगे बढ़ गई कि गुस्से में करण ने एक बार फिर तेजस्वी के साथ बदतमीजी कर डाली। वहीं करण का यह बर्ताव देख दुखी हुईं तेजस्वी भी बीते एपिसोड फूट- फूट कर रोती नजर आईं।
ऐसे में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को रोते देख सोशल मीडिया यूजर्स ने करण को आड़े हाथों ले लिया। दरअसल, तेजस्वी के साथ करण के बर्ताव से नाराज उनके फैंस ने करण को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। एक यूजर ने लिखा वन वुमन आर्मी। तुम अकेली नहीं हो तेजस्वी। तुम्हारे साथ करोड़ों लोगों का समर्थन है। सिर्फ 1 हफ्ते बाकी है और तुम ट्रॉफी लेकर बाहर आओगी।
#TejasswiPrakash #TejasswiIsTheBoss
One Woman Army.. You Are Not Alone my girl…U have crore of People’s Supports outside…Only 1 week left & Then U’ll come out With The Trophy!! #BB15 #BiggBoss15 #BiggBoss pic.twitter.com/5vAw7Q6NWg— 🦋BAYAN🦋Rashamian~TejaTroop🧜♀️ (@Kirty69990181) January 4, 2022
Watch this video and comment what do you think?? Is this the right way to talk when your gf is crying and begging you to have a heart… She is actually very hurt and we can feel her pain but why can’t he?? #TejasswiIsTheBoss #tejasswiprakash @itsmetejasswi @BiggBoss @ColorsTV pic.twitter.com/8L2qO8GgV6
— Speak_the_truth (@Speak_D_Truth11) January 4, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, सुबह हो या रात रोज यही देखने को मिलता है। जब कोई तेजस्वी को ताने मारता है, कोई उसे टारगेट करता है और अंत में वह अकेली रह जाती हैं। उम्मीद है वह स्ट्रांग रहे। हम उसे हंसते और खुश देखना चाहते हैं।
Morning or night.. same scene these days 🙂
Most of the times someone taunting her, targeting her or she’s just sitting aloneHope she stays strong bas 🙏
Just want her to be happy & smile kaise bhi !!PS: the way she’s sitting in saree 😂#TejasswiPrakash #TejasswiIsTheBoss pic.twitter.com/egHh8bXmlZ
— Priya 🦜🧜♀️ (@Priya_HT) January 4, 2022
दरअसल, बीते दिनों टिकट तो फिनाले टास्क के दौरान तेजस्वी का प्रतीक को सपोर्ट करना करण को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वहीं, तेजस्वी ने करण, उमर और राखी पर इल्जाम लगाया कि वह जानबूझकर शमिता को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस बात को लेकर करण और तेजस्वी आपस में बहस बाजी करने लगे और देखते ही देखते यह बहस बाजी एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गई।
Finally sherni speaking up for herself and giving back to chachi chundrra. This was much much needed 🔥🔥#TejasswiPrakash #BiggBoss15 pic.twitter.com/Gh0YZFbxTf
— Piyush (@BadasssPiyush) January 3, 2022
