बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले करीब है। ऐसे में अब शो के फिनाले के लिए सदस्यों का नाम चुनने के लिए सभी सदस्यों के बीच मुकाबला खड़ा होता जा रहा है। शो के फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बिग बॉस द्वारा दिए जा रहे टास्क को करते हुए कई बार घर वाले आपस में लड़ते- झगड़ते भी नजर आ रहे हैं। इन टास्क का सबसे ज्यादा असर घर के लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पर पड़ रहा है, जो बार-बार टास्क की वजह से एक- दूसरे के खिलाफ होते दिखाई दे रहे हैं।
बीते एपिसोड में भी टास्क के दौरान करण और तेजस्वी के बीच हुए मनमुटाव के बाद दोनों एक- दूसरे से लड़ते- झगड़ते दिखाई दिए। दोनों की यह लड़ाई इस हद तक आगे बढ़ गई कि गुस्से में करण ने एक बार फिर तेजस्वी के साथ बदतमीजी कर डाली। वहीं करण का यह बर्ताव देख दुखी हुईं तेजस्वी भी बीते एपिसोड फूट- फूट कर रोती नजर आईं।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
ऐसे में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को रोते देख सोशल मीडिया यूजर्स ने करण को आड़े हाथों ले लिया। दरअसल, तेजस्वी के साथ करण के बर्ताव से नाराज उनके फैंस ने करण को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। एक यूजर ने लिखा वन वुमन आर्मी। तुम अकेली नहीं हो तेजस्वी। तुम्हारे साथ करोड़ों लोगों का समर्थन है। सिर्फ 1 हफ्ते बाकी है और तुम ट्रॉफी लेकर बाहर आओगी।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
उनके एक और फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने का यही तरीका है, जब वह आपसे रोते हुए रहम की भीख मांग रही हो। तेजस्वी सच में दुखी है और जब मैं उनका दर्द महसूस कर सकता हूं तो करण क्यों नहीं?
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
एक अन्य यूजर ने लिखा, सुबह हो या रात रोज यही देखने को मिलता है। जब कोई तेजस्वी को ताने मारता है, कोई उसे टारगेट करता है और अंत में वह अकेली रह जाती हैं। उम्मीद है वह स्ट्रांग रहे। हम उसे हंसते और खुश देखना चाहते हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
दरअसल, बीते दिनों टिकट तो फिनाले टास्क के दौरान तेजस्वी का प्रतीक को सपोर्ट करना करण को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वहीं, तेजस्वी ने करण, उमर और राखी पर इल्जाम लगाया कि वह जानबूझकर शमिता को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस बात को लेकर करण और तेजस्वी आपस में बहस बाजी करने लगे और देखते ही देखते यह बहस बाजी एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गई।