बिग बॉस 15 अपने छठे हफ्ते में है और सलमान खान ने वीकेंड के वार में ही घरवालों के सामने ये घोषणा कर दी थी कि अब घर में रहने के लिए सभी को अपने सरवाइवल के लिए आपस में लड़ना होगा और बिग बॉस का वीआईपी मेंबर बनना होगा, जो घर का वीआईपी मेम्बर बनेगा वो ही सदस्य सीधे तौर पर फिनाले की रेस में शामिल होगा। सलमान खान ने बाद अब बिग बॉस ने भी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें वीआईपी मेम्बर बनने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं करनी थी, बल्कि इन सबकी डोर भी उमर रियाज के हाथ में सौंप दी थी।
उमर रियाज से बंधी घरवालों की डोर
उमर रियाज पिछले हफ्ते ही मायशा अय्यर को हराकर घर के कप्तान बने हैं। हालांकि अब तक उमर का कैप्टन बनने के बाद अब तक घर में कोई अलग रूप देखने को दर्शकों को नहीं मिला। लेकिन अब बिग बॉस ने उमर रियाज को कप्तान होने का पूरा फायदा दिया और सबसे महत्वपूर्ण टास्क का फैसला उमर रियाज के हाथों में आया। बिग बॉस के इस टास्क में सभी घरवालों की रस्सी उमर रियाज से बंधी हुई है।
जब तक बंधे रहेंगे तब तक दावेदारी में रहेंगे
इस टास्क में जब तक घरवाले उमर से रस्सी के जरिए उमर से बंधे हुए रहेंगे तब तक वो वीआईपी बनने की रेस में शामिल रहेंगे। लेकिन घर में चार बार उमर को ये मौका मिलेगा कि वो हर बार गोंग बजने पर भी किन्हीं दो सदस्यों को कारण बताते हुए इस रेस से बाहर कर सकते हैं। इसके अलावा गोंग के बीच अगर कोई भी सदस्य अपनी रस्सी खोलकर वीआईपी बनने की रेस से बाहर होना चाहता है तो वो घोषणा करके खुद को उमर से अलग करके बाहर हो सकता है।
तीन सदस्य होंगे विजेता
बिग बॉस ने घोषणा करते हुए कहा कि अंत में जो उमर के साथ तीन सदस्य बचेंगे वो इस कार्य के विजेता होंगे और वीआईपी की मेम्बरशिप हासिल कर लेंगे। जैसे ही कार्य शुरू हुआ उमर ने कहा आज कप्तान वाला फील आ रहा है। इसी के साथ एक-एक घरवालों को उमर के सामने अपनी बात रखते हुए उन्हें बताना था कि आखिर उमर उनकी रस्सी क्यों न खोलें। सिंबा नागपाल ने पिछले हफ्ते उमर रियाज के साथ हिंसक व्यवहार किया था, जिसकी वजह से वो इस कार्य का हिस्सा नहीं बन सकें।
पहले राउंड में बाहर हुए नेहा और राकेश
गोंग बजने के बाद उमर रियाज ने पहले राउंड में नेहा भसीन और राकेश बापट को वीआईपी मेम्बर बनने की रेस से बाहर कर दिया और उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि ये दोनों ही घर में अभी आए हैं, लेकिन अन्य सदस्यों में यहां तक पहुंचने के लिए बहुत ही मेहनत की है, इसलिए उनकी रस्सी में खुद से अलग करता हूं’। उमर से अलग होने के बाद नेहा ने उन्हें कहा कि वीआईपी मेम्बर उन्हें बनाना जिन्हें तुम लीड कर सको, न कि जो तुम्हें लीड करें।
दूसरे राउंड में इन दोनों को किया बाहर
उमर रियाज ने दूसरे राउंड में शमिता शेट्टी और राजीव अदातिया को बाहर किया। उमर ने राजीव को बाहर करने का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें लगता है उनसे ज्यादा कई कैंडीडेट्स हैं जो वीआईपी बनना डिजर्व करते हैं और शमिता को बाहर करने का कारण देते हुए उमर ने कहा कि शमिता के पास घर में बहुत सपोर्ट सिस्टम है और उन्हें नहीं लगता कि शमिता को उनके समर्थन की जरूरत है।