बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
टीवी का चर्चित शो बिग बॉस अपने हाईवोल्टेज ड्रामे और तमाम विवादों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। आए दिन शो में झगडे़ और प्यार-दोस्ती के किस्से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि फैंस को शो में किसी ना किसी बात पर नाराजगी हो जा रही है और इसका असर शो की टीआरपी पर भी पड़ रहा है। खबरों की मानें तो कुछ बातें ऐसी हैं जिसकी वजह से शो की टीआरपी गिर रही है और सलमान खान पर दूसरे कंटेस्टेंट्स को ज्यादा तरजीह देने के आरोप भी लग रहे हैं।
इन वजहों से गिर रही शो की टीआरपी?
बिग बॉस के इस सीजन की भी जबरदस्त चर्चा थी और शुरुआत में जबरदस्त तरीके से इसे पसंद भी किया जा रहा था लेकिन अब फैंस को शो के अंदर बहुत सी खामियां भी दिखने लगी हैं जिससे वह अक्सर शो को ट्रोल कर दे रहे हैं। आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही प्वाइंट्स जिन पर फैंस ने जताई है सोशल मीडिया पर नाराजगी।
सलमान खान
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
सलमान का कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति ज्यादा लगाव
बिग बॉस की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आने की एक वजह सलमान खान भी माने जाते हैं। इस शो को शुरू में कई सितारों ने होस्ट किया लेकिन सलमान के आने के बाद से फैंस का क्रेज इस शो के लिए कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। हालांकि पिछले कुछ सालों में फैंस को ऐसा लगने लगा है कि सलमान घर के कुछ सदस्यों को ज्यादा अहमियत देते हैं। इस सीजन में शमिता शेट्टी को सलमान की तरफ से ज्यादा फेवर मिलता है। साथ ही उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट की तुलना में ज्यादा फुटेज भी दिया जाता है।
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
– फोटो : सोशल मीडिया
तेजस्वी- करण का लव एंगल
बिग बॉस के इतिहास में बहुत सी जोड़ियां ऐसी रही हैं जिन्होंने अपनी प्रेम कहानी से लोगों का दिल जीता है। सिडनाज हो या फिर आसिम-हिमांशी , इन कपल्स ने अपनी क्यूट लव स्टोरी से फैंस को दीवाना बना दिया था। इस सीजन में कुछ वैसी ही प्रेम कहानी तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच दिख रही है। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनकी प्रेम कहानी में ज्यादा दम नहीं है और यह ज्यादा टीआरपी बटोरने की लिए किया जा रहा है।
उमर रियाज, सिंबा नागपाल
– फोटो : सोशल मीडिया
हर किसी का नजर ना आना
बिग बॉस में नजर वही सदस्य आता है जिसे देखने पर फैंस ताली पीटते हैं या उसके झगड़े से सोशल मीडिया तक हंगामा मच जाता है। हालांकि फैंस का मानना है कि शो में कई सितारे अच्छा खेल खेल रहे हैं लेकिन उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस नहीं मिल रहा है। आसिम रियाज के भाई उमर के शो में एंट्री लेने पर काफी चर्चा हुई थी लेकिन अब वह स्क्रिन पर कम ही दिखते हैं। साथ ही प्रतीक सहजपाल के लिए भी फैंस आवाज बुलंद कर चुके हैं।
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल
– फोटो : Instagram Post
ओटीटी के सितारे
बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले ओटीटी पर बिग बॉस आया था जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। शो की विजेता दिव्या अग्रवाल बनी थीं। वहीं प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में आने के लिए फिनाले की रेस से भी बाहर आ गए थे लेकिन बिग बॉस 15 के शुरू होते ही प्रतीक के साथ साथ निशांत और शमिता भी शो में आ गए। वहीं राकेश बापट की भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई। ऐसे में यूजर्स को दोनों शो के बीच का अंतर ही नहीं समझ आया।