रितेश पांडे सॉन्ग
– फोटो : सोशल मीडिया
आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री के गानें खूब पसंद किए जाने लगे हैं। शादी पार्टियों में लोग जमकर इन गानों पर डांस करते हैं, लेकिन कई बार ऐसे भोजपुरी सॉन्ग भी आ जाते हैं, जिनके लिरिक्स सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। अभी हाल ही में आज भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का गाना ‘सलमान खान’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसी कड़ी में रितेश पांडे के गाने ‘सलमान खान’ का पार्ट 2 भी आज रिलीज हो गया है। इस गाने के बोल हैं ‘मेरी कटरीना को ले भागा कोई’, इसे पढ़कर ही आपको समझ में आ गया होगा कि ये गाना आपको खूब हंसाने वाला है।
रितेश पांडे
– फोटो : instagram/ritesh_pandey_official
रितेश पांडे का गाना सलमान खान पार्ट 2 आज यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इससे पहले रितेश में इससे पहले रितेश पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गाने की एक छोटी सी झलक दिखाई गई थी। इसी के साथ गाने के पोस्टर पर लिखा था, ‘कटरीना को ले भागा’। इस गाने की झलक आते ही कुछ ही समय में हजारों लोगो ने ने लाइक कर दिया था। अब आज सुबह ये गाना रिलीज हो गया है और फैंस को खूब पंसद आ रहा है।
इस गाने में देखा जा सकता है कि सबसे पहले सलमान यानी रितेश पांडे बाइक लेकर आते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाते हैं, लेकिन फिर अचानक उनकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो जाती है। इसके बाद रितेश गाना गाते हैं ‘मेरी कटरीना को ले भागा कोई’। इस गाने के बोल के साथ ही रितेश के एक्प्रेशन भी बहुत फनी हैं।
ritesh pandey new song
– फोटो : insta/screenshot
इस गाने में म्यूजिक भी ऐसा डाला गया है कि इसे गाने को सुनने के बाद हंसी रोकना मुश्किल है। कुल मिलाकर ये गाना हंसी का बूस्टर डोज है। ये गाना सुबह ही रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटो में इस गाने पर 2.5k लाइक आ चुके हैं तो वहीं 8 हजार से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है, साथ ही एक्टर भी रितेश ही हैं। इस गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। इस गाने को सुनील रॉक ने कोरियोग्राफ किया है।