पवन सिंह ने कहा कुछ लोग अकड़ में आ जाते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह पटना के एक कार्यक्रम में पहुंचें थे जहां उन्होंने खेसारी लाल यादव का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा था। पवन सिंह ने कहा, ‘कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और पांच हजार में कहीं भी गाते हैं’। पवन सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने खुद की तुलना फलदार पेड़ से की और कहा कि हम कुछ नहीं बोलेंगे, बस अपने गाने से ही जवाब देंगे’।
रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई यहां जा रहा है कोई वहां जिसे जहां जाना है वहां जाय, हम वहां कबका काम करके आ चुके हैं’। इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के लोग अभी ये कल्पना भी नहीं कर सकते कि पवन सिंह कहां-कहां गाना गाएंगे’। पवन सिंह के इस बयान पर खेसारी लाल यादव ने भी अब पलटवार किया है।
खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो। मैं जिन्हें इतना बड़ा मानता था उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है’। खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘मंच पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारू पीकर नहीं जाना चाहिए। दारू पीकर जाना अच्छी बात नहीं है’।
खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि उनके द्वारा खींची लकीर पर ही दुनिया चलती है तो आप ही निर्णय ले लीजिए कि आदरणीय भिखारी ठाकुर जी, शारदा सिन्हा जी, मनोज तिवारी मृदुल जी जैसे दिग्गजों ने कुछ नहीं किया। ये बहुत ही शर्मनाक बात है और मैं ऐसे लोगों से प्रतियोगिता नहीं करता, बस अपना काम करता हूं’।
खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर एक टिप्पणी की। एक बातचीत के दौरान उन्होंने पवन सिंह को ‘बुजुर्ग’ कहकर संबोधित किया। जिसके बाद पवन सिंह क्के फैंस ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। अब खेसारी लाल यादव ने इस बात को लेकर अपनी सफाई दी है और साथ ही कहा कि हमारे यहां अपने से बड़े लोगोन्न को बुजुर्ग कहकर ही संबोधित किया जाता है।
