दिग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी का बीते रोज निधन हो गया। आज सुबह विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बप्पी लाहिड़ी का निधन मंगलवार रात 11.45 बजे हुआ। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनके फेफड़ों में संक्रमण था और वह अरसे से ठीक से सो नहीं पा रहे थे। बताया जा रहा है कि बप्पी दा ने अपनी आखिरी सांसें अपनी बेटी रीमा की बाहों में ही ली थी।
पिता के शव के पास फूट-फूट कर रोईं रीमा
बप्पी लहिरी की बेटी अपने पिता के पार्थिव शरीर को देख अपनी सुध-बुध खो बैठीं। उनका परिवार किसी तरह से खुद को संभाल रहा है। सोशल मीडिया पर यह भावुक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
फैमिली ने जारी किया बयान
बप्पी दा के परिवार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, ‘ये हमारे लिए बहुत दुखद क्षण है। हमारे प्यारे बप्पी दा कल रात स्वर्ग सिधार गए। उनके बेटे बप्पा के विदेश से वापस लौटने के बाद सुबह में अंतिम संस्कार होगा। हम उनकी आत्मा के लिए प्यार और आशीर्वाद मांग रहे हैं। हम आपको अपडेट रखेंगे।’
इस वजह से हुई मौत
बप्पी लाहिड़ी की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, बप्पी लहरी का निधन ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी (OSA) बीमारी के कारण हुआ है। परिवार, दोस्त, स्टार्स से लेकर बड़े बड़े दिग्गजों ने बप्पी लहिरी के अंतिम दर्शन किए।