Business

Atal Pension Yojna: हर महीने पाना चाहते हैं 5000 रुपये पेंशन तो जल्द करें आवेदन, अब तक 3.75 करोड़ लोग इससे जुड़े

Atal Pension Yojna: हर महीने पाना चाहते हैं 5000 रुपये पेंशन तो जल्द करें आवेदन, अब तक 3.75 करोड़ लोग इससे जुड़े

सार

Atal Pension Yojna Latest News Update: अटल पेंशन योजना से जुड़ना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। इसमें 5 हजार रुपये महीने की पेंशन मिलती है। केंद्र सरकार की यह योजना लोगों को बेहद पसंद आ रही है और लगातार इससे जुड़ने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 में बीती 24 जनवरी तक इस योजना से 71 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं।
 

ख़बर सुनें

हर व्यक्ति अपने बुढ़ापे में आराम की जिंदगी बिताना चाहता है। ऐसे में हर कोई पहले से ही अपने बुढ़ापे के लिए तैयारी शुरू कर देता है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद एक सिक्योर लाइफ की चाहत रखते हैं, तो आपको इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप सरकार की अटल पेंशन योजना में पैसा लगा सकते हैं। इसमें 5 हजार रुपये महीने की पेंशन मिलती है। केंद्र सरकार की यह योजना लोगों को बेहद पसंद आ रही है और लगातार इससे जुड़ने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 में बीती 24 जनवरी तक इस योजना से 71 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं।

लगातार बढ़ रही इससे जुड़ने वालों की संख्या
राज्यसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ बीके कराड ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 जनवरी 2022 तक अटल पेंशन योजना के तहत 71,06,743 नए सदस्य जुड़े थे। इस योजना के प्रति लोगों की खासी लोकप्रियता है। इसका अंदाजा लगातार इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या देखकर पता चलता है। हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में नए सदस्यों की संख्या थोड़ी कम रही । 2020-21 में इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े थे। वहीं 2018-19 में इससे 70 लाख लोग जुड़े थे। फिलहाल, कुल सब्सक्राइबर्स को देखें तो इस योजना से जुड़ने वालों की संख्या अब 3.75 करोड़ को पार कर चुकी है। 

मई 2015 में लॉन्च की गई थी ये खास योजना
अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है और इसे 9 मई 2015 में लॉन्च किया गया था। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है। जिन लोगों के पास बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता है, वे आसानी से इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत जमाकर्ताओं को 60 साल के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।  इस योजना में किया गया निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है। इसमें आपको कम से कम 1,000 रुपये, और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है।

जल्द निवेश करना अधिक फायदेमंद
इस योजना में आप जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा। यदि आप 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं, तो 60 साल की उम्र में आपको हर माह 5 हजार रुपये पेंशन के लिए केवल 210 रुपये जमा करने होंगे। वहीं 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए आपको 42 रुपये,  2000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे। इस सुरक्षित निवेश में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार नंबर, एक बचत खाता और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

मृत्यु होने पर योजना में ये प्रावधान
इस योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा है। वहीं यदि 60 साल से पहले ही निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी/पति इस योजना में निवेश जारी रख सकते हैं। इसके अलावा पत्नी/पति एकमुश्त रकम का दावा भी कर सकते हैं। अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है, तो उनके नॉमिनी को एकमुश्त रकम दी जाती है।

ये है आवेदन के लिए योग्यता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच हो।
  • बैंक खाता हो, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो।
  • पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो।
  • न्यूनतम अंशदान की अवधि 20 वर्ष है।
  • इसके बाद सरकार गारंटी न्यूनतम पेंशन देगी। 

इस तरह आसानी से खुलवाएं खाता
अटल पेंशन योजना में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए, आपको जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है, वहां जाकर एपीवाई रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर भी देना होगा। हर महीने की इंस्टॉलमेंट के लिए आपके सेविंग अकाउंट में उपलब्ध राशि का होना जरूरी है। इसके अलावा अब ऑनलाइन माध्यम से भी इस योजना से जुड़ा जा सकता है। 

विस्तार

हर व्यक्ति अपने बुढ़ापे में आराम की जिंदगी बिताना चाहता है। ऐसे में हर कोई पहले से ही अपने बुढ़ापे के लिए तैयारी शुरू कर देता है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद एक सिक्योर लाइफ की चाहत रखते हैं, तो आपको इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप सरकार की अटल पेंशन योजना में पैसा लगा सकते हैं। इसमें 5 हजार रुपये महीने की पेंशन मिलती है। केंद्र सरकार की यह योजना लोगों को बेहद पसंद आ रही है और लगातार इससे जुड़ने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 में बीती 24 जनवरी तक इस योजना से 71 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं।

लगातार बढ़ रही इससे जुड़ने वालों की संख्या

राज्यसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ बीके कराड ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 जनवरी 2022 तक अटल पेंशन योजना के तहत 71,06,743 नए सदस्य जुड़े थे। इस योजना के प्रति लोगों की खासी लोकप्रियता है। इसका अंदाजा लगातार इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या देखकर पता चलता है। हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में नए सदस्यों की संख्या थोड़ी कम रही । 2020-21 में इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े थे। वहीं 2018-19 में इससे 70 लाख लोग जुड़े थे। फिलहाल, कुल सब्सक्राइबर्स को देखें तो इस योजना से जुड़ने वालों की संख्या अब 3.75 करोड़ को पार कर चुकी है। 

मई 2015 में लॉन्च की गई थी ये खास योजना

अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है और इसे 9 मई 2015 में लॉन्च किया गया था। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है। जिन लोगों के पास बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता है, वे आसानी से इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत जमाकर्ताओं को 60 साल के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।  इस योजना में किया गया निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है। इसमें आपको कम से कम 1,000 रुपये, और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है।

जल्द निवेश करना अधिक फायदेमंद

इस योजना में आप जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा। यदि आप 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं, तो 60 साल की उम्र में आपको हर माह 5 हजार रुपये पेंशन के लिए केवल 210 रुपये जमा करने होंगे। वहीं 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए आपको 42 रुपये,  2000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे। इस सुरक्षित निवेश में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार नंबर, एक बचत खाता और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

मृत्यु होने पर योजना में ये प्रावधान

इस योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा है। वहीं यदि 60 साल से पहले ही निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी/पति इस योजना में निवेश जारी रख सकते हैं। इसके अलावा पत्नी/पति एकमुश्त रकम का दावा भी कर सकते हैं। अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है, तो उनके नॉमिनी को एकमुश्त रकम दी जाती है।

ये है आवेदन के लिए योग्यता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच हो।
  • बैंक खाता हो, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो।
  • पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो।
  • न्यूनतम अंशदान की अवधि 20 वर्ष है।
  • इसके बाद सरकार गारंटी न्यूनतम पेंशन देगी। 

इस तरह आसानी से खुलवाएं खाता

अटल पेंशन योजना में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए, आपको जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है, वहां जाकर एपीवाई रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर भी देना होगा। हर महीने की इंस्टॉलमेंट के लिए आपके सेविंग अकाउंट में उपलब्ध राशि का होना जरूरी है। इसके अलावा अब ऑनलाइन माध्यम से भी इस योजना से जुड़ा जा सकता है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: