सार
लैपटॉप के टॉप मॉडल यानी AMD Ryzen 9 5900HX प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज की कीमत 1,34,990 रुपये रखी गई है। लैपटॉप के साथ एक साल की इंटरनेशनल वारंटी मिल रही है।
आसुस ने अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार करते Asus ZenBook 14 Flip OLED को भारत में लॉन्च कर दिया है। Asus ZenBook 14 Flip OLED के साथ डिजाइन कंवर्टेबल है और इसमें 2.8K OLED डिस्प्ले दी गई है। Asus ZenBook 14 Flip OLED को लेकर दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 14 इंच वाला कंवर्टेबल OLED डिस्प्ले वाला लैपटॉप है। ZenBook 14 Flip OLED में ऐसा हिंज है जिसे 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकेगा। सीधे शब्दों में कहें तो Asus ZenBook 14 Flip OLED को आप लैपटॉप और टैबलेट दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Asus ZenBook 14 Flip OLED के AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज की कीमत 91,990 रुपये है, वहीं ZenBook 14 Flip OLED के AMD Ryzen 7 5800H के साथ 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,12,990 रुपये है। लैपटॉप के टॉप मॉडल यानी AMD Ryzen 9 5900HX प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज की कीमत 1,34,990 रुपये रखी गई है। लैपटॉप के साथ एक साल की इंटरनेशनल वारंटी मिल रही है। इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट और आसुस के ऑनलाइन स्टोर से हो रही है।
Asus ZenBook 14 Flip OLED में Windows 11 दिया गया है। इसमें 14 इंच की 2.8K 10 बिट OLED नैनोएज डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ टच का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और ब्राइटनेस 550 निट्स है। ZenBook 14 Flip OLED में AMD Ryzen 9 5900H प्रोसेसर, 16 जीबी LPDDR4X रैम और 1 टीबी तक की M.2 NVMe PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए आसुस के इस लैपटॉप में डुअल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.0, दो USB 3.2 Gen 2 टाईप-सी पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 टाईप-A पोर्ट, HDMI 2.0, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और 3.5mm का कॉम्बो ऑडियो जैक है।
Asus ZenBook 14 Flip OLED के साथ HD वेबकैम भी मिलेगा जिसके साथ इलेक्ट्रोनिक प्राइवेसी शटर है। इसके साथ बैकलाइट कीबोर्ड भी है। साथ में मैजिक NumberPad 2.0 ट्रैकपैड भी मिलेगा। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। ZenBook 14 Flip OLED में Harman-Kardon का स्पीकर है। इसमें न्वाइज कैंसलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। लैपटॉप के साथ 100W की टाईप-सी चार्जिंग मिलेगी। इसमें 63Wh की बैटरी है।
विस्तार
आसुस ने अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार करते Asus ZenBook 14 Flip OLED को भारत में लॉन्च कर दिया है। Asus ZenBook 14 Flip OLED के साथ डिजाइन कंवर्टेबल है और इसमें 2.8K OLED डिस्प्ले दी गई है। Asus ZenBook 14 Flip OLED को लेकर दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 14 इंच वाला कंवर्टेबल OLED डिस्प्ले वाला लैपटॉप है। ZenBook 14 Flip OLED में ऐसा हिंज है जिसे 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकेगा। सीधे शब्दों में कहें तो Asus ZenBook 14 Flip OLED को आप लैपटॉप और टैबलेट दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
asus 360 laptop, asus flip 14, asus flip laptop, asus laptop, Asus zenbook 14 flip oled, asus zenbook 14 flip oled price, asus zenbook 14x oled, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, laptop oled display, oled display laptop, Technology News in Hindi