Astrology

Astrology Tips: बस छोटा सा उपाय दूर कर देगा पूरे परिवार का दुख-दर्द, नहीं होगी कभी पैसों की कमी

Astrology Tips: हर व्यक्ति की कामना होती है कि उसके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहे। घर का वातावरण प्रेम, सकारात्मक उर्जा और एक दूसरे के सहयोग से भरा पूरा हो। इसके अलावा एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए धन का होना बेहद जरूरी माना जाता है। धन ना केवल हमें अच्छी जिंदगी देता है, बल्कि समाज में हमारे मान प्रतिष्ठा को भी बढ़ाने का काम करता है। हर कोई अपने परिवार में शांति बनाए रखने और धन प्राप्ति के लिए मेहनत के साथ ही कुछ उपाय भी करता है। ताकि उसके घर में सुख समृद्धि बनी रहे और धन की भी कभी कमी न हो। मान्यता है कि यदि सच्चे मन और विश्वास के साथ कुछ उपाय किए जाएं तो समस्याएं आसानी से खत्म हो जाती हैं। इन उपायों के जरिए जीवन में आ रही परेशानियों से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ उपाों के बारे में…

धन लाभ के लिए उपाय

आर्थिक संकट से छुटकारा पाने और धन लाभ के लिए होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर जाएं और फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें और दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें।

अर्घ्य देने के बाद सफेद मिठाई और केसर वाली साबूदाने की खीर अर्पित करें। साथ ही चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। इसके बाद लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्ध्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।

कष्ट निवारण के लिए उपाय

कष्ट निवारण के लिए कछुओं और मछलियों को नित्य आटे की गोलियां खिलाएं। साथ ही प्रतिदिन कौवे या पक्षियों को दाना डालने से पितृ तृप्त होते हैं। प्रतिदिन चींटियों को दाना डालने से कर्ज और संकट से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाने से आकस्मिक संकट दूर रहते हैं। ऐसे में ये इन उपायों को करने से आपके सारे कष्ट दूर हो सकते हैं। 

रुके हुए कार्यों के लिए उपाय

रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दायीं ओर मुड़ी हुई हो। साथ ही इस चित्र की आराधना करें। इसके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो एक लौंग तथा सुपारी को साथ ले कर जाएं। इससे भी काम सिद्ध होगा। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: