टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 17 Jan 2022 02:49 PM IST
सार
भारतीय भाषाओं में ऑनलाइन अभिव्यक्ति को सक्षम बनाने वाले सबसे बड़े मंच के रूप में Koo App चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं का भरोसा बढ़ाने के लिए बेहतरीन फीचर्स पेश करने के साथ जागरूकता अभियान चलाएगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
चुनावी राज्यों के मतदाताओं के लिए Koo App एक स्पेशल सेक्शन लॉन्च करेगा। इनमें हिंदी, पंजाबी, मराठी आदि भाषाओं में लाइव अपडेट्स, उम्मीदवारों और पार्टियों के बारे में समाचार और निर्वाचन क्षेत्र के स्तर की घोषणाओं की जाएंगी। इसके अलावा चुनाव से संबंधित विषयों पर खुली चर्चा के लिए Koo रीयल टाइम में देसी भाषाओं में चैट रूम की भी पेशकश करेगा। इस दौरान मंच पर मौजूद लाइव फीचर यूजर्स को सेशंस बनाने, अपनी कम्यूनिटी को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने और इंटरफ़ेस के माध्यम से घटनाओं को तुरंत जानने का मौका देगा।
Koo App मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करने के लिए भारतीय भाषाओं में जानकारी देने वाला अभियान भी चलाएगा। इससे चुनाव प्रक्रिया में अधिक विश्वास जगाने और जन जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी। इस अभियान के अंर्गत Koo यूजर्स को एक आकर्षक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रश्नोत्तरी भी आयोजित करेगा, जिसमें मतदाता पंजीकरण, EPIC कार्ड डाउनलोड आदि विषय शामिल होंगे। इतना ही नहीं, मंच पर मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली लोग मतदाता जागरूकता अभियानों में स्वेच्छा से हिस्सा लेंगे।
नए अभियान पर Koo के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “भारतीयों की आवाज का लोकतंत्रीकरण करने वाले एक बहुभाषी मंच के रूप में चुनावों के दौरान Koo App के विशेष फीचर्स यूजर्स को उनकी मातृभाषा में रीयल टाइम अनुभव प्रदान करेंगे और उन्हें चुनाव से संबंधित विषयों पर समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाएंगे। स्थानीय भाषाओं में हमारे जागरूकता अभियान मतदाताओं के ज्ञान को बढ़ाने, भरोसा पैदा करने और लोगों को सजग निर्णय लेने में मदद करेंगे।”