अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने 14 दिसंबर 2021 को धूमधाम से मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी रचाई। शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। जिसमें अंकिता और विक्की के तमाम दोस्त शामिल हुए थे। कपल की ये शादी कितनी शानदार रही होगी इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हुईं उनकी शादी की तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है। अंकिता और विक्की 2018 से एक दूसरे को जानते हैं। अब खबर है कि मिस्टर जैन ने अपनी पत्नी को मालदीव्य में एक शानदार विला गिफ्ट किया है।
विक्की ने अपनी लेडीलव को मालदीव में एक आलीशान विला गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये भी ज्यादा बताई जा रही है। इसके साथ ही, अंकिता ने भी विक्की के लिए एक प्राइवेट याच खरीदा है, इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। इसे विक्की बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
वहीं अंकिता और विक्की के तमाम दोस्तों ने भी उन्हें एक से बढ़कर एक तोहफे दिए हैं, जो काफी महंगे हैं। एकता कपूर ने अंकिता को 50 लाख का डायमंड सेट गिफ्ट किया है। माही विज ने सब्यसाची कलेक्शन से 15 लाख की साड़ी गिफ्ट की है।
ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन को एक लग्जरी घड़ी और अंकिता लोखंडे को एक डायमंड चोकर गिफ्ट की है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये है। टाइगर श्रॉफ ने अंकिता लोखंडे को ‘मिनी कूपर’ ब्रांड की कार दी है। एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अंकिता लोखंडे को सोने की चेन गिफ्ट की है।
