सार
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार की रात शाहीन भट्ट के साथ डिनर पार्टी करते नजर आए। भीड़ से आलिया भट्ट को बचाते हुए रणबीर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। देखिए
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में व्यस्थ हैं। अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर दोनों गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ डिनर पार्टी करते हुए नजर आए। इस रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है।
वायरल वीडियो
इस वीडियो में आलिया और उनकी बहन शाहीन भट्ट रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए नजर आ रही हैं। आलिया पहले अपनी बहन को उनकी कार तक ड्रॉप करती हैं। और फिर अपनी कार की तरफ बढ़ने लगती हैं। लेकिन आस-पास मौजूद भीड़ ने आलिया को घेर लिया था। जिसे देख रणबीर तुरंत उनके पास आए और उन्हें भीड़ व पैपरैपजी से प्रोटेक्ट करते हुए उनकी कार तक ले गए। आलिया के प्रति रणबीर का यह क्यूट जेस्चर फैंस का दिल जीत रहा है।
वन शोल्डर ड्रेस में नजर आईं आलिया भट्ट
बता दें कि डिनर पार्टी के लिए आलिया येल्लो कलर की वन शोल्डर सीक्वेंस वाली ड्रेस पहने नजर आईं। इसके साथ अभिनेत्री ने सफेद जूते पहने थे और पोनीटेल बनाई थी। आलिया भट्ट ने ब्लैक एंड व्हाइट पर्स भी कैरी किया था। रणबीर ने मैचिंग जैकेट और ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। वहीं शाहीन लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं।
ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर लॉन्च के दौरान रणबीर ने किया अपने प्यार का इजहार
हाल ही में आलिया और रणबीर दिल्ली में ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर के लॉन्च पर एक साथ नजर आए थे। इवेंट के दौरान जब आलिया स्टेज पर आईं तो रणबीर पीछे हट गए। इस पर आलिया ने रणबीर से पूछा कि वह क्यों जा रहे हैं। रणबीर ने जवाब दिया, “तू इतनी हॉट लग रही है कि कुछ हो रहा है मेरेको यार।” इससे आलिया शर्मा गईं। दोनों हाथों में हाथ डाले भी नजर आए। फिर रणबीर ने आलिया से अपनी फीलिंग बताने को कहा। “यह बहुत ज्यादा है, मैं बहुत भावुक हूं (मैं बहुत भावुक हूं), यह जबरदस्त है, यह रोमांचक है,” उसने कहा था। “इतना क्या? तू तो पोस्टर में भी नहीं है अभी तक (इतना क्यों, आप अभी तक पोस्टर पर भी नहीं हैं), ”रणबीर ने पूछा।
विस्तार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में व्यस्थ हैं। अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर दोनों गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ डिनर पार्टी करते हुए नजर आए। इस रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
alia bhatt, Alia ranbir video, Bollywood Hindi News, Bollywood News, Bollywood News in Hindi, brahmastra, car, Entertainment News in Hindi, ranbir kapoor, ranbir kapoor escort alia bhatt, video, Viral video, आलिया भट्ट, आलिया भट्ट वीडियो, रणबीर कपूर