स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 08 Mar 2022 05:03 PM IST
सार
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और स्टार टेनिस खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर एटीपी की गवर्निंग बॉडी ने बड़ी कार्रवाई की है। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के ऊपर आठ हफ्ते का प्रतिबंध लगाया गया है। बैन के साथ-साथ ज्वेरेव पर मौखिक रूप से अपशब्द कहने के लिए 25 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और स्टार टेनिस खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर एटीपी की गवर्निंग बॉडी ने बड़ी कार्रवाई की है। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के ऊपर आठ हफ्ते का प्रतिबंध लगाया गया है। बैन के साथ-साथ ज्वेरेव पर मौखिक रूप से अपशब्द कहने के लिए 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है, जो अकापुल्को एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि से अधिक है। इस दौरान उनके द्वारा एकल और युगल स्पर्धा में अर्जित किए गए रैंकिंग अंक भी शामिल नहीं किए जाएंगे। हालांकि, उन्हें एक साल के प्रोबेशन पर रखा गया है और इस दौरान उनके आचरण पर नजर रखी जाएगी।
ज्वेरेव ने हाल ही में अकापुल्को एटीपी टेनिस 500 प्रतियोगिता के दौरान युगल मैच गंवाने के बाद अपना आपा खो दिया था और अंपायर को अपशब्द कहने के अलावा उनकी कुर्सी पर रैकेट मारा था। अकापुल्को में मैच हारने के बाद नाराज ज्वेरेव अंपायर एलेसेंड्रो की कुर्सी के पास पहुंचे और उन पर अपने रैकेट से प्रहार करने के लिए खतरनाक रूप से काफी करीब आ गए। इस दौरान वह अपनी कोर्ट की सीट की तरफ ना जाकर सीधे अधिकारी के पास आए. साल 2020 के यूएस ओपन उपविजेता रहे ज्वेरेव दोबारा फिर अंपायर की तरफ बढ़े और उनकी चेयर पर अपना रैकेट पटकने लगे। इसके अलावा उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने शर्मनाक व्यवहार के लिए माफी भी मांगी। लेकिन इस घटना के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।
इस मामले में समीक्षा बैठक के बाद एटीपी ने पाया कि 24 वर्षीय खिलाड़ी ने काफी उग्र व्यवहार किया। इसके बाद उन पर अतिरिक्त 25 हजार डॉलर के जुर्माने के अलावा 8 सप्ताह का बैन लगाने का फरमान जारी किया गया। निलंबन के दौरान वह टेनिस की किसी स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे।
विस्तार
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और स्टार टेनिस खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर एटीपी की गवर्निंग बॉडी ने बड़ी कार्रवाई की है। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के ऊपर आठ हफ्ते का प्रतिबंध लगाया गया है। बैन के साथ-साथ ज्वेरेव पर मौखिक रूप से अपशब्द कहने के लिए 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है, जो अकापुल्को एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि से अधिक है। इस दौरान उनके द्वारा एकल और युगल स्पर्धा में अर्जित किए गए रैंकिंग अंक भी शामिल नहीं किए जाएंगे। हालांकि, उन्हें एक साल के प्रोबेशन पर रखा गया है और इस दौरान उनके आचरण पर नजर रखी जाएगी।
ज्वेरेव ने हाल ही में अकापुल्को एटीपी टेनिस 500 प्रतियोगिता के दौरान युगल मैच गंवाने के बाद अपना आपा खो दिया था और अंपायर को अपशब्द कहने के अलावा उनकी कुर्सी पर रैकेट मारा था। अकापुल्को में मैच हारने के बाद नाराज ज्वेरेव अंपायर एलेसेंड्रो की कुर्सी के पास पहुंचे और उन पर अपने रैकेट से प्रहार करने के लिए खतरनाक रूप से काफी करीब आ गए। इस दौरान वह अपनी कोर्ट की सीट की तरफ ना जाकर सीधे अधिकारी के पास आए. साल 2020 के यूएस ओपन उपविजेता रहे ज्वेरेव दोबारा फिर अंपायर की तरफ बढ़े और उनकी चेयर पर अपना रैकेट पटकने लगे। इसके अलावा उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने शर्मनाक व्यवहार के लिए माफी भी मांगी। लेकिन इस घटना के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।
इस मामले में समीक्षा बैठक के बाद एटीपी ने पाया कि 24 वर्षीय खिलाड़ी ने काफी उग्र व्यवहार किया। इसके बाद उन पर अतिरिक्त 25 हजार डॉलर के जुर्माने के अलावा 8 सप्ताह का बैन लगाने का फरमान जारी किया गया। निलंबन के दौरान वह टेनिस की किसी स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
acapulco tennis 2022, alexander zverev, alexander zverev ban, alexander zverev chair umpire, alexander zverev controversy, alexander zverev news, mexican open 2022, Sports News in Hindi, Tennis Hindi News, Tennis News in Hindi, एलेक्जेंडर ज्वेरेव