Business

Air India: एयर इंडिया की कमान इलकर आयशी के हाथ, टर्किश एयरलाइन में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी

Air India: एयर इंडिया की कमान इलकर आयशी के हाथ, टर्किश एयरलाइन में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 14 Feb 2022 04:36 PM IST

सार

Tata Sons Appoints Ilker Ayci As CEO Of Air India:  टाटा ग्रुप ने टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन Ilker Ayci को एयर इंडिया की कमान सौंपी है। इसके लिए टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई गई। 

ख़बर सुनें

टाटा संस ने एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत करते हुए नया एमडी और सीईओ चुन लिया है। टाटा ग्रुप ने टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन Ilker Ayci को एयर इंडिया की कमान सौंपी है। इसके लिए टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई गई। 

गौरतलब है कि 51 वर्षीय के इलकर आयशी को साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। साल साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीती 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद अब उन्हें एयर इंडिया की कमान सौंपी गई है। उन्होंने 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। 1997 में अयाशी ने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम किया था। 

विस्तार

टाटा संस ने एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत करते हुए नया एमडी और सीईओ चुन लिया है। टाटा ग्रुप ने टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन Ilker Ayci को एयर इंडिया की कमान सौंपी है। इसके लिए टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई गई। 

गौरतलब है कि 51 वर्षीय के इलकर आयशी को साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। साल साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीती 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद अब उन्हें एयर इंडिया की कमान सौंपी गई है। उन्होंने 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। 1997 में अयाशी ने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम किया था। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: