स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डुआला
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 18 Jan 2022 12:19 AM IST
सार
गत चैंपियन अल्जीरिया को अफ्रीकी नेशंस कप फुटबॉल में इक्वेटोरियल गिनी ने 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। गिनी के लिए स्पेन के पांचवीं श्रेणी में खेलने वाले एस्टेबान ओगियांग ने 70वें मिनट में गोल दागा।
ख़बर सुनें
विस्तार
FULL-TIME! ⏰ #TeamAlgeria 0-1 #TeamEquatorialGuinea
Esteban Obiang scores as The National Thunder upset the defending champions and snatch the 3️⃣ points! #TotalEnergiesAFCON2021| #AFCON2021| #ALGGNQ pic.twitter.com/TkmWRcfn7K
— #TotalEnergiesAFCON2021 🏆 (@CAF_Online) January 16, 2022
पहले मैच में सियरा लियोन से गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली अल्जीरिया टीम ग्रुप ई में सबसे नीचे है। उन्हें आखिरी मैच में पूर्व चैंपियन आइवरी कोस्ट से खेलना है। अन्य मैचों में सियरा लियोन ने आइवरी कोस्ट को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। वही जांबिया ने माली से 1-1 से ड्रॉ खेला। ट्यूनीशिया ने मौरिटानिया को 4-0 से हराया।