Tech

20TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव भारत में लॉन्च, कीमत 50 हजार रुपये से भी अधिक

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 26 Mar 2022 02:44 PM IST

सार

SkyHawk AI 20TB HDD की भारतीय बाजार में कीमत 54,999 रखी गई है। इसकी बिक्री सी-गेट के डिस्ट्रिब्यूटर Prama India से होगी। भारत में इसकी बिक्री अगले कुछ दिनों में शुरू होगी।

ख़बर सुनें

आपने अभी तक दो से पांच टीबी स्टोरेज तक की हार्ड ड्राइव के बारे में ही सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हार्ड ड्राइव के बारे में बताएंगे जिसमें 20 टीबी यानी 20 हजार 480 जीबी की स्टोरेज है। SkyHawk AI 20TB हार्ड ड्राइव भारत में लॉन्च हुई है। इस हार्ड डिस्क ड्राइव को खासतौर पर नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर्स (NVR) के लिए तैयार किया गया है। 

यह मल्टीपल वीडियो और एआई (AI) स्ट्रीम को भी सपोर्ट करता है। इसका निर्माण इमेजपरफेक्ट एआई (AI) फर्मवेयर पर हुआ है। SkyHawk AI 20TB HDD की भारतीय बाजार में कीमत 54,999 रखी गई है। इसकी बिक्री सी-गेट के डिस्ट्रिब्यूटर Prama India से होगी। भारत में इसकी बिक्री अगले कुछ दिनों में शुरू होगी।

Seagate SkyHawk AI 20TB की स्पेसिफिकेशन
SkyHawk AI 20TB को नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह हार्ड ड्राइव एचडी कैमरा के 64 वीडियो स्ट्रीम्स को सपोर्ट करता है और AI के 32 स्ट्रीम्स को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि हेवी वर्क लोड के दौरान भी यह हार्ड ड्राइव फ्रेम ड्रॉप को जीरो फीसदी तक रख सकता है।

मीन टाइम बिटविन फेल्योर्स (MTBF) में 20 लाख घंटे का एवरेज टाइम दे सकता है। SkyHawk AI 20TB स्टैंडर्ड वीडियो इमेजिंग एंड एनालिटिक्स (VIA) ड्राइव के मुकाबले में 550TB प्रति वर्ष का वर्कलोड ले सकता है। इसमें 3.5 इंच फॉर्म फेक्टर का इस्तेमाल किया गया है। 

SkyHawk AI 20TB के साथ यूजर्स को प्रोटेक्शन गाइड भी मिलता है। इसके साथ रेस्क्यू डाटा रिकवरी सर्विसेज (Rescue Data Recovery Services) की भी सुविधा मिलती है ताकि किसी कारणवश अचानक से हुए डाटा के नुकसान की स्थिति में डाटा को रिकवर किया जा सके। SkyHawk AI 20TB के साथ पांच साल की वारंटी मिल रही है। इसके साथ तीन साल की डाटा रिकवरी वारंटी भी मिल रही है।

विस्तार

आपने अभी तक दो से पांच टीबी स्टोरेज तक की हार्ड ड्राइव के बारे में ही सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हार्ड ड्राइव के बारे में बताएंगे जिसमें 20 टीबी यानी 20 हजार 480 जीबी की स्टोरेज है। SkyHawk AI 20TB हार्ड ड्राइव भारत में लॉन्च हुई है। इस हार्ड डिस्क ड्राइव को खासतौर पर नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर्स (NVR) के लिए तैयार किया गया है। 

यह मल्टीपल वीडियो और एआई (AI) स्ट्रीम को भी सपोर्ट करता है। इसका निर्माण इमेजपरफेक्ट एआई (AI) फर्मवेयर पर हुआ है। SkyHawk AI 20TB HDD की भारतीय बाजार में कीमत 54,999 रखी गई है। इसकी बिक्री सी-गेट के डिस्ट्रिब्यूटर Prama India से होगी। भारत में इसकी बिक्री अगले कुछ दिनों में शुरू होगी।

Seagate SkyHawk AI 20TB की स्पेसिफिकेशन

SkyHawk AI 20TB को नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह हार्ड ड्राइव एचडी कैमरा के 64 वीडियो स्ट्रीम्स को सपोर्ट करता है और AI के 32 स्ट्रीम्स को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि हेवी वर्क लोड के दौरान भी यह हार्ड ड्राइव फ्रेम ड्रॉप को जीरो फीसदी तक रख सकता है।

मीन टाइम बिटविन फेल्योर्स (MTBF) में 20 लाख घंटे का एवरेज टाइम दे सकता है। SkyHawk AI 20TB स्टैंडर्ड वीडियो इमेजिंग एंड एनालिटिक्स (VIA) ड्राइव के मुकाबले में 550TB प्रति वर्ष का वर्कलोड ले सकता है। इसमें 3.5 इंच फॉर्म फेक्टर का इस्तेमाल किया गया है। 

SkyHawk AI 20TB के साथ यूजर्स को प्रोटेक्शन गाइड भी मिलता है। इसके साथ रेस्क्यू डाटा रिकवरी सर्विसेज (Rescue Data Recovery Services) की भी सुविधा मिलती है ताकि किसी कारणवश अचानक से हुए डाटा के नुकसान की स्थिति में डाटा को रिकवर किया जा सके। SkyHawk AI 20TB के साथ पांच साल की वारंटी मिल रही है। इसके साथ तीन साल की डाटा रिकवरी वारंटी भी मिल रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: