Tech

150W की चार्जिंग के साथ OnePlus Ace हुआ लॉन्च, 512GB की स्टोरेज मिलेगी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 22 Apr 2022 10:29 AM IST

सार

OnePlus Ace में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है।

ख़बर सुनें

वनप्लस ने घरेलू मार्केट में OnePlus Ace स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Ace सीरीज के तहत यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। OnePlus Ace को 150W की फास्ट चार्जिंग और कस्टम डिजाइन मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में गेमिंग के लिए अलग से एक ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। OnePlus Ace में तीन रियर हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी गई है।

OnePlus Ace की कीमत
OnePlus Ace के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 29,600 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 2,699 युआन यानी करीब 31,900 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 35,400 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की की कीमत 3,499 युआन यानी करीब 41,400 रुपये है। कहा जा रहा है कि OnePlus Ace को 28 अप्रैल को भारत में OnePlus 10R के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

 

OnePlus Ace के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 है। इसमें 6.7 इंच की HD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी ब्राइटनेस 950 निट्स है और डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।  OnePlus Ace में मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।

OnePlus Ace का कैमरा
OnePlus Ace में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है।

OnePlus Ace की बैटरी
OnePlus Ace में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 150W की सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

विस्तार

वनप्लस ने घरेलू मार्केट में OnePlus Ace स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Ace सीरीज के तहत यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। OnePlus Ace को 150W की फास्ट चार्जिंग और कस्टम डिजाइन मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में गेमिंग के लिए अलग से एक ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। OnePlus Ace में तीन रियर हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी गई है।

OnePlus Ace की कीमत

OnePlus Ace के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 29,600 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 2,699 युआन यानी करीब 31,900 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 35,400 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की की कीमत 3,499 युआन यानी करीब 41,400 रुपये है। कहा जा रहा है कि OnePlus Ace को 28 अप्रैल को भारत में OnePlus 10R के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
videsh

सम्मान: भारतवंशी रक्षा विशेषज्ञ विवेक लाल को ‘एंटरप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड’, आज एक ऑनलाइन कार्यक्रम में किया जाएगा सम्मानित

9
Desh

पढ़ें 20 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

To Top
%d bloggers like this: