वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Thu, 10 Feb 2022 10:55 PM IST
कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही रहा है। इस विवाद में बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ कंगना रणौत भी जुड़ गई हैं। अभिनेत्री ने हिजाब पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रणौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने विचार व्याक्त किए है, जो लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। इस पोस्ट में बदलते हुए ईरान की झलक दो तस्वीरों के जरिए दिखाई गई है। पहली तस्वीर में साल 1997 में ईरान की महिलाएं बिकिनी में दिख रही हैं और अब की महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि 1973 का ईरान और अब का ईरान।