न्यूज डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 07 Mar 2022 11:19 PM IST
सार
होली के पहले मोदी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके आश्रितों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) के लिए 3274.87 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
होली के पहले मोदी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके आश्रितों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) के लिए 3274.87 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस योजना के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों की पेंशन और अन्य लाभ 2026 तक दिए जाने हैं। इस समय देश में इस योजना का लाभ लेने वाले 23,566 लाभार्थी हैं।
सरकार के इस फैसले को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को याद करने की सरकार की प्रतिबद्धता के तौर पर भी देखा जा रहा है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार ने इस योजना को वित्त वर्ष 2025-26 तक बढ़ा दिया है। एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय ने तैयार किया था। बयान 15 अगस्त, 2016 से इस पेंशन की राशि में समय-समय पर संशोधन किया जा रहा है साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जा रहा है।
विस्तार
होली के पहले मोदी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके आश्रितों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) के लिए 3274.87 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस योजना के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों की पेंशन और अन्य लाभ 2026 तक दिए जाने हैं। इस समय देश में इस योजना का लाभ लेने वाले 23,566 लाभार्थी हैं।
सरकार के इस फैसले को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को याद करने की सरकार की प्रतिबद्धता के तौर पर भी देखा जा रहा है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार ने इस योजना को वित्त वर्ष 2025-26 तक बढ़ा दिया है। एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय ने तैयार किया था। बयान 15 अगस्त, 2016 से इस पेंशन की राशि में समय-समय पर संशोधन किया जा रहा है साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जा रहा है।
Source link
Like this:
Like Loading...
central govt, delhi latest news, delhi news in hindi, freedom fighters pension scheme, India News in Hindi, Latest India News Updates, modi govt, एसएसएसवाई, मोदी सरकार, स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना, होली