बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद और अभिनेत्री राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल बीती रात बिग बॉस के दोनों सदस्य पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे और यहीं पर राखी सावंत व उर्फी जावेद की मुलाकात हुई थी। पार्टी में मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने राखी सावंत ने उर्फी जावेद के साथ मिलकर खूब पोज दिए। दोनों का मस्ती भरा अंदाज कई लोगों को पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोग दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
दो पागल आंटी…
उर्फी जावेद और राखी सावंत के तीन वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में राखी सावंत और उर्फी जावेद अपनी फीमेल फैन्स को महिला दिवस की बधाई दे रही हैं। दूसरे वीडियो में राखी सावंत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का मशहूर डायलॉग ‘किसी से भी डरने का नहीं…’ को मस्ती भरे अंदाज में बोलती नजर आ रही हैं। वहीं तीसरे वीडियो में राखी, उर्फी जावेद को सॉफ्ट ड्रिंक पिलाते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इन वीडियो के सामने आते ही नेटिजन्स राखी और उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘दोनों पागल औरतें एक साथ…।’ वहीं अन्य यूजर लिखता है, ‘दोनों बकवास’।
दोनों रह चुकी हैं बिग बॉस का हिस्सा
उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था। हालांकि अभिनेत्री करण जौहर के शो से पहले हफ्ते में ही बाहर हो गईं थीं। वहीं राखी सावंत बिग बॉस के कई सीजन में नजर आ चुकी हैं। दोनों अदाकारा अपने बोल्ड अंदाज और बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
पहले भी हो चुकी है राखी सावंत और उर्फी जावेद की तुलना
उर्फी जावेद और राखी सावंत दोनों ही अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। यही वजह है कि बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से उर्फी की तुलना राखी से होती रहती है। एक साक्षात्कार के दौरान उर्फी कहती हैं, “राखी सावंत के मन में जो आता है, वह करती हैं। दुनिया की परवाह नहीं करती हैं। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह काफी प्रेरणादायक है। मुझे कोई समस्या नहीं है, यदि लोग मेरी तुलना राखी सावंत से करते हैं। ये तो मेरे लिए सम्मान की बात है।”