सार
हालांकि राहुल बोस को फिर अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। मुझसे ही जानकारी छूट गई थी’।
ख़बर सुनें
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपने विचार रखते हैं। वह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनके साथ अगर कोई घटना घट जाए तो वह तुरंत इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर देते हैं। अब हाल ही में राहुल बोस ने फ्लाइट एयर विस्तारा को खाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह सही नहीं है एयरविस्तारा, मैं मानता हूं कि आपको उड्डयन नियमों का पालन करना होगा इसलिए आप दो घंटे से कम की फ्लाइट में खाना नहीं दे सकते, लेकिन बोर्डिंग से पहले बता तो सकते हैं’। इस नाराजगी को जैसे ही राहुल बोस ने ट्वीट किया लोगों के कमेंट आने लगे।
एक यूजर ने कहा कि, ‘फ्लाइट वाले टिकट बुक करते समय इसकी जानकारी देते हैं। हो सकता है जिसने टिकट बुक किया होगा वह आपको ये बताना भूल गया होगा’। इस पर राहुल बोस ने लिखा कि, ‘हां ये हो सकता है। इसमें मेरी गलती हो सकती है, लेकिन फिर भी बोर्डिंग से पहले एक बार तो बता सकते थे, कम से कम हम अपने पेट तो भर लेते’।
Yes, that is possible. In that case the fault is mine. Still, a little word before boarding and we would have lined our grateful stomachs! https://t.co/U25fr85jD6
— Rahul Bose (@RahulBose1) November 6, 2021
