अनन्या पांडे,
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने एक्ट्रेस अनन्या पांडे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में पूछताछ की थी। उन्हें इस केस में पूछताछ के लिए तीन बार एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था। उसके बाद से अनन्या पांडे कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया से दूर हो गई थी और इंस्टाग्राम पर उनकी उपस्थिति नहीं दिख रही थी।
अनन्या पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया
अब इस विवाद के बाद वह पहली बार इंस्टाग्राम पर फिर लौटी हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कार के भीतर बैठी हुई दिख रही हैं और इंद्रधनुष को कैप्चर करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हल्की- सी बारिश के बिना आपके पास इंद्रधनुष नहीं हो सकता। एक नजर देखो।
अनन्या पांडे ब्राइडल लुक
– फोटो : instagram/ananyapanday
यह वीडियो कहां शूट किया गया है अनन्या पांडे ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है। इस खूबसूरत वीडियो में कैमरा अनन्या पांडे के हंसते हुए चेहरे से पैन होकर कार के बाहर सुदूर प्रकृति के बीच आसमान में बने इंद्रधनुष के दृश्य पर टिकता है। बाहर हरियाली है और आसमां में प्यारा सा इंद्रधनुष उभरकर आया है। इस वीडियो को 6 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। अनन्या के फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं।
आर्यन खान, अनन्या पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया
एक यूजर ने लिखा, अनन्या पांडे को लोगों ने बहुत ज्यादा तंग किया है जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी। वहीं कई यूजर्स उनसे इंस्टाग्राम पर वापस लौटने से खुश हैं और स्वागत कर रहे हैं। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद से अनन्या एकदम से इंस्टाग्राम से दूर हो गई थी। जबकि वह इससे पहले तक इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती थीं।
अनन्या पांडे
– फोटो : Insatagram- @ananyapanday
इस वीडियो पर अनन्या की मां भावना पांडे ने भी कमेंट किया है। उन्होंने बेटी के इस खूबसूरत वीडियो पर दिल वाला इमोजी बनाया है। फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और अनन्या की दोस्त हेलेना एलेसी ने भी वीडियो पर प्यार बरसाया है। एक फैन ने लिखा, अच्छी और बुरी चीजें जिंदगी का हिस्सा हैं। स्वीकार करें। बुरा सीखने की प्रक्रिया है, आप इससे आगे निकल जाएंगे। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको खुशी होगी और यह अच्छी बात है।