न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 08 Jan 2022 08:33 PM IST
सार
सीएम ममता ने कहा था कि उन्होंने पिछले साल चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को समर्पित किया।
अनुराग ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ठाकुर बोले, कोरोना वायरस से निपटने में भी ममता नाकाम
ठाकुर ने कहा कि चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे नए परिसर को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की टिप्पणी गंभीर नहीं थी, इसी कोरोना वायरस महामारी से निपटने का उनका तरीका भी गंभीर नहीं है। ठाकुर ने ट्वीट किया, कोरोना के प्रसार में बंगाल देश में दूसरे नंबर पर है। इसकी चिंता करने के बजाय आप उन विषयों में व्यस्त हैं, जिनके बारे में आपको अपने अहंकार को संतुष्ट करने के अलावा कोई ज्ञान नहीं है।
ममता ने किया था कैंसर संस्थान के उदघाटन का दावा
अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी ममता बनर्जी के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि उन्होंने पिछले साल चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को समर्पित किया। ममता ने कहा, प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तरीके से परियोजना का उद्घाटन किया। लेकिन मैं प्रधानमंत्री को सूचित करना चाहती हूं कि हमने पहले ही महामारी के प्रकोप के दौरान इसका उद्घाटन किया था जब हमें एक कोविड केंद्र की आवश्यकता थी। इससे हमें बहुत मदद मिली। यह संस्थान राज्य से जुड़ा हुआ है।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, एक अस्थायी कोविड केंद्र और एक विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान के बीच बहुत बड़ा अंतर है। एक मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आपको अंतर का पता होगा। लेकिन नहीं, न तो आपका कोरोना प्रबंधन प्रभावी है और न ही कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के बारे में आपका बयान।
