एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 28 Dec 2021 05:03 AM IST
सार
मंत्रालय ने यह भी बताया कि देशभर में 704 वन स्टॉप सेंटर या सखी सेंटर बनाए गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना महामारी में अनाथ हुए 3481 बच्चों को पीएम केयर्स बाल योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 6098 आवेदन सरकार को मिले थे, जिनमें से 3481 बच्चों का चयन हुआ है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जिला अधिकारियों ने इन आवेदनों की जांच के बाद पात्र लाभार्थियों का चयन किया है। इस योजना के तहत लाभ देने के लिए 3275 बच्चों के डाक घर में खाते खोले गए हैं।
योजना के तहत हर बच्चे को प्रतिमाह 2000 रुपये गैरसंस्थागत देखभाल के लिए दिये जाएंगे वहीं चाइल्ड केयर में रहने वाले बच्चों को हर महीने 2160 रुपये दिये जाएंगे। मंत्रालय ने यह भी बताया कि देशभर में 704 वन स्टॉप सेंटर या सखी सेंटर बनाए गए हैं।