लाइव प्रसारण में ही रो पड़ी एंकर
फैंस के लिए इस बात को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीवी एंकर अभिनेता के मौत की खबर बताते हुए अपने आप को रोक नहीं पाई और रोने लगे। उसके साथी कर्मचारी उसे संभाल रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
A #BTV news anchor in #Bengaluru broke down while reading the news of #PuneethRajkumardeath.
People are shocked with the untimely death of sandalwood power star. He was just 46 and heart attack claimed his life. pic.twitter.com/uwNNeSvk2n— dinesh akula (@dineshakula) October 29, 2021
टीवी एंकर्स अपनी सारी भावनाओं को नियंत्रित करके खबरें लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन कन्नड़ न्यूज चैनल बीटीवी की एंकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाई। अप्पू के निधन की खबर बताते हुए उनके आंसू निकल गए और वह रोने लगीं। ऐसे में उनके साथी कर्मचारी ने उन्हें संभाला। इस वीडियो से पता चलता है कि पुनीत राजकुमार लोगों के जीवन में क्या महत्व रखते थे।
अभिनेता के पार्थिव शरीर को बंगलूरू के कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया है, जहां पर फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच चुके हैं।पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार उनकी बेटी के लौटने के बाद ही किया जाएगा।
बंगलूरू के सीपी कमल पंत के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार कब किया आएगा, ये उनका परिवार तय करेगा। उन्होंने कहा, ‘अंतिम संस्कार कब किया आएगा। ये परिवार ही फैसला करेगा। शायद उनका अंतिम संस्कार आज ही किया आएगा।’ इसके साथ ही कमल पंत ने ये भी बताया कि, परिवार द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर ही सुरक्षा के इंतजाम को बढ़ाया जाएगा।
अभिनेता पुनीत राजकुमार के अस्पताल और घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। ऐसा प्रशासन द्वारा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की कोई घटना ना हो। बता दें कि, दिवंगत अभिनेता के पिता एक्टर राजकुमार के निधन के बाद राज्य में बड़े पैमाने में हिंसा हुई थी। उनके अंतिम संस्कार के दौरान हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी। इसी वजह से सरकार इस बार ऐसी किसी भी तरह की हिंसा का सामना नहीं करना चाहती है।
