बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 15 Apr 2022 06:33 PM IST
सार
ट्विटर को खरीदने के अपने इस ऑफर के तहत एलन मस्क ने कंपनी के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से भुगतान करने की पेशकश की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
एलन मस्क ने गुरुवार को एक बड़ा प्रस्ताव देकर खलबली मचा दी थी। हाल ही में ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था। इसके लिए उन्होंने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) नकद चुकाने की बात कही थी।
मस्क की इस पेशकश पर प्रिंस तलाल ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे नहीं लगता है कि एलन मस्क की ओर से प्रस्तावित ट्विटर के एक शेयर की कीमत (54.20 डॉलर) कंपनी की विकास संभावनाओं को देखते हुए इसके आंतरिक मूल्य के आस-पास भी है। उन्होंने आगे कहा कि ट्विटर के सबसे बड़े और लंबे समय से शेयरधारकों में से एक होने के नाते मैं और किंगडम होल्डिंग कंपनी इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं।
प्रिंस तलाल की इस प्रतिक्रिया पर एलन मस्क ने उनसे दो सवाल पूछे हैं। उन्होंने पहला सवाल पूछा है कि ट्विटर के कितने हिस्से पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किंगडम का मालिकाना हक है? दूसरा सवाल पूछा है कि पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर किंगडम का क्या रुख है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को खरीदने के इस ऑफर के तहत मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से भुगतान करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि 50 वर्षीय मस्क ने गुरुवार को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी है।
इस एलान के बाद ट्विटर के शेयर बुधवार को 3.10 फीसदी तक उछलकर 45.85 डॉलर के स्तर पर बंद हुए थे।
