बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Feb 2022 07:19 PM IST
सार
Finance Minister Said On LIC IPO: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही तेजी एक चुनौती के समान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलआईसी आईपीओ को लेकर बाजार में उत्साह साफतौर पर दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के लिए बाजार में जबरदस्त उत्साह है। लोगों की इसमें दिलचस्पी है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे।
इसक साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में हुई खामियों को भी लगातार देख रही है। सीतारमण ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौती निश्चित तौर पर एक चुनौती है। वित्तीय स्थिरता पर बैठक में इस मुद्दे को लेकर गहन चर्चा की की जाएगी और हम इस पर नजर रखेंगे।
चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐप्स प्रतिबंधित हुए क्योंकि वे किसी न किसी तरह से हानिकारक पाए गए। हमने पहले भी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है, जैसे कि 2020 में।
विस्तार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के लिए बाजार में जबरदस्त उत्साह है। लोगों की इसमें दिलचस्पी है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे।
इसक साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में हुई खामियों को भी लगातार देख रही है। सीतारमण ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौती निश्चित तौर पर एक चुनौती है। वित्तीय स्थिरता पर बैठक में इस मुद्दे को लेकर गहन चर्चा की की जाएगी और हम इस पर नजर रखेंगे।
चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐप्स प्रतिबंधित हुए क्योंकि वे किसी न किसी तरह से हानिकारक पाए गए। हमने पहले भी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है, जैसे कि 2020 में।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business news, Business News in Hindi, finance minister, india news, lic ipo, market excited about lic ipo, national stock exchange, news in hindi, nirmala sitharaman, nse, Oil prices, एनएसई, एलआईसी आईपीओ, कच्चे तेल के दाम, निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री