Tech

वनप्लस नॉर्ड 2 पैक मैन एडिशन लांच: भारत में मंगलवार से बिक्री, अमेजन पर ढेरों ऑफर्स उपलब्ध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 15 Nov 2021 11:25 PM IST

सार

देश में वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। भारत में इसका एकमात्र 12GB+256GB वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ख़बर सुनें

आखिरकार वनप्लस ने नॉर्ड 2 का स्पेशल एडिशन वनप्लस नॉर्ड पैक-मैन एडिशन लांच कर दिया। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स के लिए रोचक गेम, चैलेंजेस और विशेष पैक-मैन कंटेंट के साथ पूरी तरह से कस्टमाइज्ड फोन एक्सपीरियंस मिलेंगे। 

देश में वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। भारत में इसका एकमात्र 12GB+256GB वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 37,999 रुपये है। ग्राहक वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, वनप्लस डॉट इन और अमेजन से इसे खरीद सकेंगे।

2000 रुपये की अतिरिक्त छूट
उपयोगकर्ता अपने वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन को खरीदते समय 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। अमेजन पर, सिटीबैंक उपयोगकर्ता 1000 रुपये के लिए तत्काल बैंक छूट और तीन और छह माह की ईएमआई ऑप्शन पर 1250 रुपये की छूट पा सकते हैं।

वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन की खरीद पर तीन माह का Spotify प्रीमियम भी मुफ्त में ले सकते हैं। वे अपने रेड केबल क्लब प्लेटफॉर्म के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि कुछ नियम व शर्तें लागू होंगी।

जानिए और क्या हैं खासियतें

  • एक बड़ी 4500mAh डुअल सेल बैटरी है। इसे केवल 30 मिनट में 0-100% से चार्ज किया जा सकता है। 
  • 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले, दो 5G सिम कार्ड स्लॉट, और OxygenOS 11.3 के साथ प्री-इंस्टॉल है।
  • यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई चिपसेट पर काम करता है। एडवांस्ड कैमरा फीचर्स के अलावा, वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई चिपसेट भी ओरिजनल वनप्लस नॉर्ड की तुलना में 65% तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 125% बेहतर जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
  • शक्तिशाली कैमरा हार्डवेयर के साथ आता है, वार्प चार्ज 65 के साथ बड़ी 4500mAh की बैटरी, और रेगुलर वनप्लस नॉर्ड 2 के समान तीव्र फंक्शन करता है। 
  • डिवाइस के पीछे एक 50MP AI ट्रिपल कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट करता है और यह एक Sony IMX766 सेंसर से लैस है।
  • यह रिंगटोन, फोटो स्टिकर और भी बहुत कुछ प्रदान करता है। 

विस्तार

आखिरकार वनप्लस ने नॉर्ड 2 का स्पेशल एडिशन वनप्लस नॉर्ड पैक-मैन एडिशन लांच कर दिया। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स के लिए रोचक गेम, चैलेंजेस और विशेष पैक-मैन कंटेंट के साथ पूरी तरह से कस्टमाइज्ड फोन एक्सपीरियंस मिलेंगे। 

देश में वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। भारत में इसका एकमात्र 12GB+256GB वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 37,999 रुपये है। ग्राहक वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, वनप्लस डॉट इन और अमेजन से इसे खरीद सकेंगे।

2000 रुपये की अतिरिक्त छूट

उपयोगकर्ता अपने वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन को खरीदते समय 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। अमेजन पर, सिटीबैंक उपयोगकर्ता 1000 रुपये के लिए तत्काल बैंक छूट और तीन और छह माह की ईएमआई ऑप्शन पर 1250 रुपये की छूट पा सकते हैं।

वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन की खरीद पर तीन माह का Spotify प्रीमियम भी मुफ्त में ले सकते हैं। वे अपने रेड केबल क्लब प्लेटफॉर्म के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि कुछ नियम व शर्तें लागू होंगी।

जानिए और क्या हैं खासियतें

  • एक बड़ी 4500mAh डुअल सेल बैटरी है। इसे केवल 30 मिनट में 0-100% से चार्ज किया जा सकता है। 
  • 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले, दो 5G सिम कार्ड स्लॉट, और OxygenOS 11.3 के साथ प्री-इंस्टॉल है।
  • यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई चिपसेट पर काम करता है। एडवांस्ड कैमरा फीचर्स के अलावा, वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई चिपसेट भी ओरिजनल वनप्लस नॉर्ड की तुलना में 65% तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 125% बेहतर जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
  • शक्तिशाली कैमरा हार्डवेयर के साथ आता है, वार्प चार्ज 65 के साथ बड़ी 4500mAh की बैटरी, और रेगुलर वनप्लस नॉर्ड 2 के समान तीव्र फंक्शन करता है। 
  • डिवाइस के पीछे एक 50MP AI ट्रिपल कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट करता है और यह एक Sony IMX766 सेंसर से लैस है।
  • यह रिंगटोन, फोटो स्टिकर और भी बहुत कुछ प्रदान करता है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: