सार
अदालत के फैसले के तुरंत बाद भारतीय अधिकारी ने मछुआरों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई दी। साथ ही मछुआरों को तमिलनाडु भेजने की व्यवस्था कर रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मन्नार की अदालत द्वारा रिहा इन मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने 19 दिसंबर, 2021 को गिरफ्तार किया था। जाफना में महावाणिज्य दूतावास ने मछुआरों को कानूनी मदद प्रदान कर उनकी शीघ्र रिहाई में मदद की। अदालत के फैसले के तुरंत बाद भारतीय अधिकारी ने मछुआरों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई दी।
अमेरिका में एशियाई मूल की टीवी एंकर पर नस्लभेदी टिप्पणी
अमेरिका के सेंट लुईस शहर में टीवी एंकर मिशेल ली को एशियाई मूल की होने के कारण उस समय नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा जब एक दर्शक ने उसे ‘कुछ ज्यादा ही एशियाई’ कहकर संबोधित किया।
दरअसल, केएसडीके-टीवी चैनल की एंकर ने नए साल की छुट्टियों पर लोगों के पसंदीदा पकवानों को लेकर 30 सेकेंड का एक वीडियो बनाया था। इस पर एक दर्शक ने टिप्पणी की कि मिशेल खुद को ‘कुछ ज्यादा ही एशियाई’ प्रदर्शित कर रही हैं और उन्हें कोरियाई होने का दिखावा करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर कई लोग मिशेल के समर्थन में आ गए हैं।
डूरंड रेखा पर पाक को बाड़बंदी नहीं करने देगा तालिबान
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि वह डूरंड रेखा पर पाकिस्तान को किसी भी तरह की बाड़बंदी की अनुमति नहीं देगी। इस मुद्दे को लेकर दोनों पड़ोसी देशों में बढ़ रहे तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। तोलो न्यूज ने तालिबान कमांडर मौलवी सनाउल्ला संगीन के हवाले से बताया कि पाक ने पहले जो करना था कर लिया, अब उसकी इजाजत नहीं मिलेगी।
संगीन का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि मामले को कूटनीतिक माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, अब कोई बाड़बंदी नहीं होगी। बता दें, पाक-अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा 2,670 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच बाड़बंदी को लेकर झड़पें भी हुई हैं। पाक का दावा है कि उसने सीमा पर 90 फीसदी काम पूरा भी कर लिया है।
द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत करने के लिए चीन दौरा करेंगे इमरान
पाक पीएम इमरान खान की योजना अगले माह के प्रारंभ में चीन जाने की है। उनके इस दौरे का मुख्य मकसद बीजिंग के साथ अपने सदाबहार द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के अलावा सीपीईसी के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिक से अधिक निवेश हासिल करना होगा। सीपीईसी मामले में पीएम के विशेष सहयोगी खालिद मंसूर ने वार्षिक एपीसीईए सतत विकास रिपोर्ट 2021 के विमोचन मौके पर कहा कि इमरान खान चीन दौरे से पहले निवेशकों की राह में आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर देना चाहते हैं।