बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 16 Dec 2021 11:57 AM IST
सार
Indian Oil Cuts ATF Prices From Today: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने गुरुवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम घटा दिए हैं। इनकी कीमतों में कटौती के बाद उम्मीद है कि एयरलाइन कंपनियां यात्री किराए में भी कटौती का निर्णय ले सकती हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
दाम घटने के बाद बड़े शहरों में कीमत
इंडियन ऑयल की ओर से की गई इस कटौती के बाद देश के बड़े शहरों में इनके दाम में बदलाव हुआ है। जहां दिल्ली में एटीएफ का दाम घटकर 74,022.41 प्रति किलोलीटर हो गया है, जबकि कोलकाता में यह 78,215.01 रुपये प्रति किलोलीटर है। इसके अलावा, मुंबई में यह 72,448.20 रुपये प्रति किलोलीटर है और चेन्नई में इसकी कीमत कम होकर 76,197.80 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। नई कीमतें गुरुवार से लागू की गई हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की कीमत दिल्ली में 739.90 रुपये प्रति किलोलीटर और कोलकाता में 778.87 रुपये प्रति किलोलीटर तक कम कर दी गई है। मुंबई में 733.11 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 733.75 रुपये प्रति किलोलीटर तक घट गई है।
यात्री किराए में कटौती संभव
गौरतलब है कि, एटीएफ की कीमतों में अक्तूबर महीने में तेल कंपनियों द्वारा करीब 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जेट फ्यूल की कीमतों में पिछले एक साल में 95.8 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। सितंबर में, कीमतों में साल-दर-साल 54.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसका श्रेय सितंबर 2020 के लो बेस को दिया गया, जब महामारी के कारण दरों में 32.2 फीसदी की गिरावट आई थी। हालांकि, गुरुवार से लागू की गई कटौती के चलते उम्मीद है कि एयरलाइन कंपनियां यात्री किराए में कटौती कर सकती हैं, जो निश्चित तौर पर हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर होगी।