अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 04 Feb 2022 12:42 AM IST
सार
27 जनवरी से दो फरवरी के बीच देश के 169 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच से 10 फीसदी के बीच रही। इस बीच 297 जिलों में यह दर 10 फीसदी से भी अधिक दर्ज की गई।
कोरोना की जांच
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 27 जनवरी से दो फरवरी के बीच देश के 169 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच से 10 फीसदी के बीच रही। इस बीच 297 जिलों में यह दर 10 फीसदी से भी अधिक दर्ज की गई। हालांकि बीते सप्ताह की तुलना में अब 268 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ गई है।
96 फीसदी वयस्क आबादी को पहली खुराक लग चुकी
संयुक्त सचिव ने बताया, देश में 96 फीसदी वयस्क आबादी को पहली खुराक लग चुकी है। वहीं 76 फीसदी की दोनों खुराकों के साथ टीकाकरण पूरा हो चुका है। इसी तरह 15 से 18 वर्ष के किशोरों में 65 फीसदी ने पहली खुराक ली है। दो दिन पहले ही इन्हें दूसरी खुराक मिलना शुरू हुआ है और इस अवधि में 21.63 लाख किशोरों ने दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण पूरा भी कर लिया है।
लगातार तीसरे दिन दो लाख से कम नए मामले मिले
देश में बुधवार को 1.72 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 2.59 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 1,008 लोगों की मौत हुई है। जिनमें 335 मौतें केरल में हुईं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 1.61 लाख केस मिले थे। पिछले दिन के मुकाबले 11,047 अधिक संक्रमित मिले हैं, यानी नए केस में 6.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा बीते एक दिन में दैनिक संक्रमण दर 10.99 फीसदी दर्ज हुई जो एक दिन पहले मंगलवार को 9.26 फीसदी थी। फिलहाल देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15.33 लाख है। पिछले एक दिन में 89,392 सक्रिय मामले कम हुए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4.18 करोड़ के पार पहुंच गया। इनमें से 3.97 करोड़ रोगी ठीक हुए और 4.98 लाख की मौत हुई है।