वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, प्योंगयांग
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 06 Mar 2022 09:22 AM IST
सार
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ओर से किए गए जासूसी उपग्रह सिस्टम को लेकर विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यह दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के चुनाव से पहले कोई साजिश है।
उत्तर कोरिया ने किया जासूसी सैटेलाइट सिस्टम का परीक्षण
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह में दूसरी बार जासूसी सैटेलाइट सिस्टम का परीक्षण कर माहौल को गरम कर दिया है। इससे पहले किम जोंग ने शनिवार को भी एक गुप्त मिसाइल का परीक्षण किया था। इन सब के बीच विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यह दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के चुनाव से पहले एक तरह की साजिश है। बता दें कि किम जोंग उन पर वैश्विक दबाव का कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। देश के शासक किम जोंग लगातार अपने सैन्य हथियारों और उससे जुड़े उपकरणों का आधुनिकीकरण करने में जुटे हैं।