videsh

यूएन ने चेताया : कोरोना महामारी का खात्मा कोसों दूर, एशिया में तेजी से फैल रही, लगाई सबको वैक्सीन देने की गुहार

पीटीआई, संयुक्त राष्ट्र
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 09 Apr 2022 08:30 AM IST

सार

इसके साथ ही यूएन प्रमुख ने सभी देशों की सरकारों व दुनियाभर की दवा कंपनियों को इस महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम करने और सबको वैक्सीन देने की गुहार लगाई है। 

ख़बर सुनें

अमूमन हर चार माह में नए वैरिएंट के साथ उभर रही कोरोना महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने फिर चेताया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म होने से कोसों दूर है, क्योंकि एशिया में यह तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि रोज 15 लाख नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।

इसके साथ ही यूएन प्रमुख ने सभी देशों की सरकारों व दुनियाभर की दवा कंपनियों को इस महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम करने और सबको वैक्सीन देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि एशिया में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस फैल रहा है। पूरे यूरोप में एक नई लहर चल रही है। कुछ देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से ही बहुत अधिक मौतें हो रही हैं। 

‘वन वर्ल्ड प्रोटेक्टेड-ब्रेक कोविड नाउ ट द गावी कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट समिट 2022’ को भेजे वीडियो संदेश में यूएन महासचिव ने साफ कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म होने से अभी काफी दूर है। इस शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के विश्व व्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान कोवैक्स (COVAX) को तेज करने पर विचार होगा। 

एक तिहाई लोग अब भी टीकों से वंचित

गुटेरेस ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट इस बात की याद दिलाता है कि कोविड-19 कितनी तेजी से रूप बदलता है और तेज टीकाकरण अभियान के अभाव में यह कितनी तेजी से फैल सकता है। यूएन प्रमुख ने कहा कि कुछ ज्यादा आय वाले देश दूसरे बूस्टर डोज की तैयारी कर रहे हैं, वहीं विश्व की एक तिहाई आबादी अब भी टीकों से वंचित है। यह हमारी असमान दुनिया का क्रूर सच है। इसी वजह से ज्यादा मौतें हो रही हैं और यह इंसान के आर्थिक दुखों में वृद्धि का बड़ा कारण भी है। 

हम इस साल के मध्य तक प्रत्येक देश की 70 फीसदी आबादी के टीकाकरण के अपने लक्ष्य से बहुत दूर हैं। उन्होंने कहा कि औसतन हर चार महीने में नए कोरोना वैरिएंट आ रहे हैं, इसलिए समय की अहमियत है। सरकारों और दवा कंपनियों को न केवल अमीर देशों में, बल्कि हर जगह, हर व्यक्ति तक टीके पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया स्ट्रैन XE सबसे पहले ब्रिटेन में 19 जनवरी को मिला था। डब्ल्यूएचओ ने इसे पिछले स्ट्रैन से ज्यादा संक्रामक बताया है। आरंभिक अनुमानों के अनुसार यह ओमिक्रॉन के बीए.2 स्ट्रैन से 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। एक्सई स्ट्रैन ओमिक्रॉन के पूर्ववर्ती स्ट्रैन BA.1-BA.2 का मिलाजुला रूप है। 

विस्तार

अमूमन हर चार माह में नए वैरिएंट के साथ उभर रही कोरोना महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने फिर चेताया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म होने से कोसों दूर है, क्योंकि एशिया में यह तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि रोज 15 लाख नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।

इसके साथ ही यूएन प्रमुख ने सभी देशों की सरकारों व दुनियाभर की दवा कंपनियों को इस महामारी से निपटने के लिए मिलकर काम करने और सबको वैक्सीन देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि एशिया में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस फैल रहा है। पूरे यूरोप में एक नई लहर चल रही है। कुछ देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से ही बहुत अधिक मौतें हो रही हैं। 

‘वन वर्ल्ड प्रोटेक्टेड-ब्रेक कोविड नाउ ट द गावी कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट समिट 2022’ को भेजे वीडियो संदेश में यूएन महासचिव ने साफ कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म होने से अभी काफी दूर है। इस शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के विश्व व्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान कोवैक्स (COVAX) को तेज करने पर विचार होगा। 

एक तिहाई लोग अब भी टीकों से वंचित

गुटेरेस ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट इस बात की याद दिलाता है कि कोविड-19 कितनी तेजी से रूप बदलता है और तेज टीकाकरण अभियान के अभाव में यह कितनी तेजी से फैल सकता है। यूएन प्रमुख ने कहा कि कुछ ज्यादा आय वाले देश दूसरे बूस्टर डोज की तैयारी कर रहे हैं, वहीं विश्व की एक तिहाई आबादी अब भी टीकों से वंचित है। यह हमारी असमान दुनिया का क्रूर सच है। इसी वजह से ज्यादा मौतें हो रही हैं और यह इंसान के आर्थिक दुखों में वृद्धि का बड़ा कारण भी है। 

हम इस साल के मध्य तक प्रत्येक देश की 70 फीसदी आबादी के टीकाकरण के अपने लक्ष्य से बहुत दूर हैं। उन्होंने कहा कि औसतन हर चार महीने में नए कोरोना वैरिएंट आ रहे हैं, इसलिए समय की अहमियत है। सरकारों और दवा कंपनियों को न केवल अमीर देशों में, बल्कि हर जगह, हर व्यक्ति तक टीके पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया स्ट्रैन XE सबसे पहले ब्रिटेन में 19 जनवरी को मिला था। डब्ल्यूएचओ ने इसे पिछले स्ट्रैन से ज्यादा संक्रामक बताया है। आरंभिक अनुमानों के अनुसार यह ओमिक्रॉन के बीए.2 स्ट्रैन से 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। एक्सई स्ट्रैन ओमिक्रॉन के पूर्ववर्ती स्ट्रैन BA.1-BA.2 का मिलाजुला रूप है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: