वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 24 Dec 2021 06:23 PM IST
सार
अफगानिस्तान के कुख्यात आतंकवादी और आईएसआईल-के के नेता सनाउल्लाह गफारी पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
यूएनएससी की प्रतिबंध समिति की ओर से जारी एक प्रेस वित्रप्ति के अनुसार इस्लामी स्टेट ऑफ इराक एंड लेवैंट खुरासान (आईएसआईएल-के) का नेता गफारी अफगानिस्तान का नागरिक है। उसे डॉ. शहाब अल मुहाजिर, शहाब मुहाजिर और शहाब महाजर नामों से भी जाना जाता है।
पिछले साल जून में बना था आईएसआईएल-के का नेता
गफारी जून 2020 से आईएसआईएल-के का नेता है और उसकी नियुक्ति आईएसआईएल ने की थी। वह पूरे अफगानिस्तान में आईएसआईएल-के की गतिविधियों को अनुमति देने की जिम्मेदारी है। इसके अलावा इन गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने की जिम्मेदारी भी उसके पास ही है।
कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है सनाउल्लाह
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आईएसआईल-के का नेता रहते हुए उसने कई आतंकवादी हमलों में भूमिका निभाई है, जिनके चलते साल 2021 में सैकड़ों लोगों की जान गई। आतंकी वित्त पोषण और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से गफारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
काबुल और आस-पास के इलाकों में मजबूत की है पकड़
समिति ने इन प्रतिबंधों के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि गफारी पैसे जुटाने, योजना तैयार करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आईएसआईएल या अल-कायदा से जुड़ा हुआ था। गफारी ने काबुल और आस-पास आतंकी संगठन की स्थिति मजबूत की है।