एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 12 Jan 2022 01:53 AM IST
सार
फिलहाल खुरासनी की मौत पर विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय मो. खुरासनी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था और 2007 में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी स्थित आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
पाकिस्तानी सेना की नाक में दम करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के मोस्ट वांटेड आतंकी खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासनी को पाक सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में मार गिराया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि टीटीपी का शीर्ष कमांडर और प्रवक्ता खुरासनी पाकिस्तान में असैन्य नागरिकों व सुरक्षा बलों की हत्या में शामिल रहा है।
फिलहाल खुरासनी की मौत पर विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय मो. खुरासनी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था और 2007 में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी स्थित आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
वह आतंकी सरगना मुल्ला फजलुल्ला का करीबी हो गया और बाद में उसे टीटीपी का मुखिया बना दिया गया। वह 2014 में टीटीपी का प्रवक्ता बन गया। पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद वह अक्सर काबुल की यात्रा कर रहा था। टीटीपी और पाकिस्तानी सेना के बीच एक महीने के संघर्ष विराम के टूटने के बाद उसे मारा गया है। पिछले हफ्ते, पाक सेना ने कहा कि प्रतिबंधित टीटीपी की अस्वीकार्य शर्तों के साथ आने के बाद उससे जारी वार्ता खत्म हो गई थी।
टीटीपी-तालिबान ने कहा- नहीं मरा खुरासनी
पाकिस्तान के दावे पर टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसका आधिकारिक प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी जिंदा हैं और ठीक हैं। हम मुफ्ती खालिद बटली की मौत की जांच कर रहे हैं जिनकी इस आंदोलन में कोई भूमिका नहीं है। तालिबान का दावा है कि खुरासनी के नाम से कई लोग सक्रिय हैं। हालांकि पाकिस्तान ने सिर्फ उसके मारे जाने की पुष्टि की है लेकिन कई मामलों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
आईएस ने तालिबान के स्थानीय खुफिया प्रमुख को मारा
आईएस ने मंगलवार को पूर्वी प्रांत नंगरहार स्थित बाटी कोट जिले में तालिबान शासन की खुफिया एजेंसी के प्रमुख आबिद बशीर की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, आईएस के आतंकियों ने सोमवार की रात बशीर पर घात लगाकर हमला किया। उस वक्त वह जिला क्षेत्र में गश्त कर रहा था। फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सूत्र ने बताया कि उसे आईएस ने ही मारा है।
विस्तार
पाकिस्तानी सेना की नाक में दम करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के मोस्ट वांटेड आतंकी खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासनी को पाक सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में मार गिराया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि टीटीपी का शीर्ष कमांडर और प्रवक्ता खुरासनी पाकिस्तान में असैन्य नागरिकों व सुरक्षा बलों की हत्या में शामिल रहा है।
फिलहाल खुरासनी की मौत पर विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय मो. खुरासनी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था और 2007 में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी स्थित आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
वह आतंकी सरगना मुल्ला फजलुल्ला का करीबी हो गया और बाद में उसे टीटीपी का मुखिया बना दिया गया। वह 2014 में टीटीपी का प्रवक्ता बन गया। पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद वह अक्सर काबुल की यात्रा कर रहा था। टीटीपी और पाकिस्तानी सेना के बीच एक महीने के संघर्ष विराम के टूटने के बाद उसे मारा गया है। पिछले हफ्ते, पाक सेना ने कहा कि प्रतिबंधित टीटीपी की अस्वीकार्य शर्तों के साथ आने के बाद उससे जारी वार्ता खत्म हो गई थी।
टीटीपी-तालिबान ने कहा- नहीं मरा खुरासनी
पाकिस्तान के दावे पर टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसका आधिकारिक प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी जिंदा हैं और ठीक हैं। हम मुफ्ती खालिद बटली की मौत की जांच कर रहे हैं जिनकी इस आंदोलन में कोई भूमिका नहीं है। तालिबान का दावा है कि खुरासनी के नाम से कई लोग सक्रिय हैं। हालांकि पाकिस्तान ने सिर्फ उसके मारे जाने की पुष्टि की है लेकिन कई मामलों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
आईएस ने तालिबान के स्थानीय खुफिया प्रमुख को मारा
आईएस ने मंगलवार को पूर्वी प्रांत नंगरहार स्थित बाटी कोट जिले में तालिबान शासन की खुफिया एजेंसी के प्रमुख आबिद बशीर की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, आईएस के आतंकियों ने सोमवार की रात बशीर पर घात लगाकर हमला किया। उस वक्त वह जिला क्षेत्र में गश्त कर रहा था। फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सूत्र ने बताया कि उसे आईएस ने ही मारा है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Afghanistan, mohammad khurasani, most wanted terrorist, muhammad khurasani ttp, Muhammad khurasani ttp killed in afghanistan, pakistan, tehreek e taliban pakistan, Terrorist, Ttp terrorism, ttp terrorism in pakistan, World Hindi News, World News in Hindi