एजेंसी, लंदन।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 05 Feb 2022 03:50 AM IST
ख़बर सुनें
फेसबुक-गिफी सौदे को लेकर ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा नियामक के 14.94 करोड़ रुपये (करीब 20 लाख अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने को मेटा ने स्वीकार कर लिया। ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा एवं बाजार प्राधिकरण (सीएमए) ने बीते कुछ वर्षों में दिग्गज टेक कंपनियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। खासतौर से डिजिटल एडवरटाइजिंग के बाजार पर वर्चस्व स्थापित करने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। फेसबुक गिफी सौदे में भी ऐसा ही हुआ।
मेटा ने मई 2020 में 40 करोड़ डॉलर में गिफी को खरीदा था। सीएमए ने मेटा से कुछ आपत्तियों पर जवाब मांगा था। उन्हें अपने मानकों के मुताबिक नहीं पाने पर सीएमए ने मेटा को गिफी प्लेटफार्म को बेचने का निर्देश दिया है। सीएमए ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि मेटा कुछ पहलुओं का पालन करने में नाकाम रही।