न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 15 Apr 2022 10:55 PM IST
ख़बर सुनें
मुंबई से इस वक्त एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इसके चलते मध्य रेलवे का यातायात प्रभावित हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेने में जुट गए हैं। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हादसा की वजह दो ट्रेनों की टक्कर है। एक ही ट्रैक के पास चेंजिंग के दौरान हादसा हुआ। यह दोनों ट्रेनें सामने से टकराईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रैक बदलने के दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बे एक दूसरे से टकराए, जिसकी वजह से पटरी से डिब्बे उतर गए। हालांकि, दोनों ट्रेनों की स्पीड बहुत कम थी। इसलिए अभी तक किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।