Tech

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सस्ता Surface Laptop SE, नए ओएस Windows 11 SE का मिलेगा सपोर्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 10 Nov 2021 04:36 PM IST

सार

Surface Laptop SE की कीमत 249 डॉलर यानी करीब 18,500 रुपये है। इस कीमत में Surface Laptop SE का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा।

ख़बर सुनें

माइक्रोसॉफ्ट ने एक साथ एक नए ओएस और एक नए लैपटॉप पेश किए हैं जिनमें Windows 11 SE और Surface Laptop SE शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस लैपटॉप एसई का Windows 11 SE के साथ बाजार में आएगा। ऐसे में इसका मुकाबला गूगल के क्रोम ओएस वाले क्रोमबुक से होगा। Windows 11 SE को एंट्री लेवल लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही Windows 11 SE को माइक्रोसॉफ्ट के एप्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि यूजर्स को ऑफिस सूट और एड ब्राउजर में कोई परेशानी ना हो। इस लैपटॉप Surface Laptop SE के साथ Zoom और Chrome जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।

Surface Laptop SE की कीमत और उपलब्धता
Surface Laptop SE की कीमत 249 डॉलर यानी करीब 18,500 रुपये है। इस कीमत में Surface Laptop SE का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। इस लैपटॉप को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 329 डॉलर यानी करीब 24,400 रुपये है। इसकी बिक्री अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और कनाडा और 2022 की शुरुआत से होगी। भारत में इसकी बिक्री को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Surface Laptop SE की स्पेसिफिकेशन
Surface Laptop SE के साथ आउट ऑफ बॉक्स Windows 11 SE मिलेगा। इस लैपटॉप में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। लैपटॉप को इंटेल Celeron N4020 और N4120 दो प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इंटेल UHD 600 मिलेगा। रैम के लिए 6 जीबी और 8 जीबी, जबकि स्टोरेज के लिए 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप में 720 पिक्सल वाला वेबकैम दिया गया है। इसमें एक यूएसबी-ए पोर्ट, एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसके साथ स्टीरियो स्पीकर भी है। बैटरी को लेकर 16 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

Windows 11 SE के फीचर्स
नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 का ही लाइट वर्जन है जिसे एंट्री लेवल लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है। छात्रों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। Windows 11 SE के साथ माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा जहां से आप नए एप्स डाउनलोड कर सकेंगे। Windows 11 SE में आपको विंडोज 11 वाला लेआउट नहीं मिलेगा। Microsoft का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों की ओर से मिले सुझाव के बाद इस ओएस को डिजाइन किया गया है। विंडोज 11 एसई के साथ पावर प्वाइंट, एक्सेल, वननोट और वनड्राइव जैसे एप्स का सपोर्ट मिलेगा।

विस्तार

माइक्रोसॉफ्ट ने एक साथ एक नए ओएस और एक नए लैपटॉप पेश किए हैं जिनमें Windows 11 SE और Surface Laptop SE शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस लैपटॉप एसई का Windows 11 SE के साथ बाजार में आएगा। ऐसे में इसका मुकाबला गूगल के क्रोम ओएस वाले क्रोमबुक से होगा। Windows 11 SE को एंट्री लेवल लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही Windows 11 SE को माइक्रोसॉफ्ट के एप्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि यूजर्स को ऑफिस सूट और एड ब्राउजर में कोई परेशानी ना हो। इस लैपटॉप Surface Laptop SE के साथ Zoom और Chrome जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।

Surface Laptop SE की कीमत और उपलब्धता

Surface Laptop SE की कीमत 249 डॉलर यानी करीब 18,500 रुपये है। इस कीमत में Surface Laptop SE का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। इस लैपटॉप को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 329 डॉलर यानी करीब 24,400 रुपये है। इसकी बिक्री अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और कनाडा और 2022 की शुरुआत से होगी। भारत में इसकी बिक्री को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Surface Laptop SE की स्पेसिफिकेशन

Surface Laptop SE के साथ आउट ऑफ बॉक्स Windows 11 SE मिलेगा। इस लैपटॉप में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। लैपटॉप को इंटेल Celeron N4020 और N4120 दो प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इंटेल UHD 600 मिलेगा। रैम के लिए 6 जीबी और 8 जीबी, जबकि स्टोरेज के लिए 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप में 720 पिक्सल वाला वेबकैम दिया गया है। इसमें एक यूएसबी-ए पोर्ट, एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसके साथ स्टीरियो स्पीकर भी है। बैटरी को लेकर 16 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

Windows 11 SE के फीचर्स

नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 का ही लाइट वर्जन है जिसे एंट्री लेवल लैपटॉप के लिए डिजाइन किया गया है। छात्रों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। Windows 11 SE के साथ माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा जहां से आप नए एप्स डाउनलोड कर सकेंगे। Windows 11 SE में आपको विंडोज 11 वाला लेआउट नहीं मिलेगा। Microsoft का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों की ओर से मिले सुझाव के बाद इस ओएस को डिजाइन किया गया है। विंडोज 11 एसई के साथ पावर प्वाइंट, एक्सेल, वननोट और वनड्राइव जैसे एप्स का सपोर्ट मिलेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: