सार
स्वास्थ्य विभाग के पेपर लीक मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए एक प्रश्नपत्र लीक मामले में पुणे साइबर पुलिस ने एक संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त निदेशक का नाम महेश बोटल है।
उन्होंने बताया कि महेश बोटल स्वास्थ्य विभाग की उस समिति का हिस्सा थे, जिसका पिछले महीने हुई परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र निर्धारित किया था। बोटल ने लातूर में तैनात स्वास्थ्य विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत बडगिरे को प्रश्न पत्र दिया था।
अधिकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पेपर लीक मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक डी एस हेक ने कहा कि हमने संयुक्त निदेशक महेश बोटल को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
