Desh

महाराष्ट्र: सियासी बयानबाजी के बीच उद्धव ठाकरे का बयान, बोले- अंधभक्त मत बनो, जानें और क्या कहा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 17 Apr 2022 10:55 PM IST

सार

उन्होंने कहा कि अंधभक्त बनने के बजाय अपने धर्म के महापुरुषों और देवताओं की शिक्षाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहिए।

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में इस समय राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहां अजान, लाउडस्पीकर और हमुमान चालीसा को लेकर मनसे और शिवसेना नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बिना किसी का नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से कहा कि लोगों से अंधभक्त नहीं बनने को कहा है। उन्होंने कहा कि अंधभक्त बनने के बजाय अपने धर्म के महापुरुषों और देवताओं की शिक्षाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहिए।

ये बातें उन्होंने राज्य मंत्री नितिन राउत की किताब ‘आंबेडकर ऑन पॉपुलेशन पॉलिसी’ का वर्चुअल विमोचन करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के विचार हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमें आगे का रास्ता दिखाते हैं।

बाबासाहेब आंबेडकर ने न केवल संविधान तैयार किया बल्कि हमें यह भी बताया कि आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाए। ठाकरे ने लोगों से महान न्यायविद और समाज सुधारक बाबासाहेब आंबेडकर की शिक्षाओं का सच्ची भावना से पालन करने और इसे सभी तक फैलाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि दुर्भाग्य से, इस समय ‘अंध भक्तों’ की लहर है। सीएम ने बोलते हुए आगे कहा कि सच्चे अनुयायी अपने भगवान की शिक्षा को समझेंगे और इसे सभी में फैलाएंगे। 

ठाकरे ने इस दौरान पुस्तक के लिए नितिन राउत की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में एमवीए सरकार बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए सुझावों को लागू करेगी और उनके आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू करेगी।

विस्तार

महाराष्ट्र में इस समय राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहां अजान, लाउडस्पीकर और हमुमान चालीसा को लेकर मनसे और शिवसेना नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बिना किसी का नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से कहा कि लोगों से अंधभक्त नहीं बनने को कहा है। उन्होंने कहा कि अंधभक्त बनने के बजाय अपने धर्म के महापुरुषों और देवताओं की शिक्षाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार करना चाहिए।

ये बातें उन्होंने राज्य मंत्री नितिन राउत की किताब ‘आंबेडकर ऑन पॉपुलेशन पॉलिसी’ का वर्चुअल विमोचन करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के विचार हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमें आगे का रास्ता दिखाते हैं।

बाबासाहेब आंबेडकर ने न केवल संविधान तैयार किया बल्कि हमें यह भी बताया कि आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाए। ठाकरे ने लोगों से महान न्यायविद और समाज सुधारक बाबासाहेब आंबेडकर की शिक्षाओं का सच्ची भावना से पालन करने और इसे सभी तक फैलाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि दुर्भाग्य से, इस समय ‘अंध भक्तों’ की लहर है। सीएम ने बोलते हुए आगे कहा कि सच्चे अनुयायी अपने भगवान की शिक्षा को समझेंगे और इसे सभी में फैलाएंगे। 

ठाकरे ने इस दौरान पुस्तक के लिए नितिन राउत की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में एमवीए सरकार बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए सुझावों को लागू करेगी और उनके आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
videsh

Russia Ukraine War Live: रूसी हमले में यूक्रेन को भी बड़ा नुकसान, जेलेंस्की बोले- 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत व 10 हजार घायल

9
Desh

पढ़ें 16 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

To Top
%d bloggers like this: