एएनआई, सतारा
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 20 Jan 2022 12:46 PM IST
सार
सतारा की पीड़िता महिला वन रक्षक सिंधु सनप ने बताया कि जब से उसने यहां नौकरी शुरू की है, मुझे पलसवाड़े गांव का पूर्व सरपंच धमका रहा था और पैसों की मांग कर रहा था। जब मैंने पैसे नहीं दिए तो 19 जनवरी को काम से लौटते वक्त उसने मुझ पर और मेरे पति पर हमला करते हुए मारपीट की।
पीड़िता महिला वन रक्षक सिंधु सनप
– फोटो : ANI
महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक गर्भवती वन रक्षक व उसके पति के साथ पूर्व सरपंच व उसके साथियों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने व उसे जमीन पर पटकर घसीटने का मामला सामने आया है। राज्य महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए सतारा एसपी से रिपोर्ट मांगी है। वहीं पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है।
सतारा की पीड़िता महिला वन रक्षक सिंधु सनप ने बताया कि जब से उसने यहां नौकरी शुरू की है, मुझे पलसवाड़े गांव का पूर्व सरपंच धमका रहा था और पैसों की मांग कर रहा था। जब मैंने पैसे नहीं दिए तो 19 जनवरी को काम से लौटते वक्त उसने मुझ पर और मेरे पति पर हमला करते हुए मारपीट की। चप्पलों से पीटा गया।
सतारा के एसपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि हम पता कर रहे हैं कि गर्भवती महिला वन रक्षक के भ्रूण को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यदि ऐसा हुआ तो केस में संबंधित धारा बढ़ाई जाएगी। प्रथम दृष्ट्या भ्रूण को नुकसान नहीं पहुंचा है।
एसपी ने बताया कि पलसवाड़े के एक व्यक्ति व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें एक वायरल वीडियो में एक महिला गार्ड के साथ मारपीट करते देखा गया है। उनका वन श्रमिकों के ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी पूर्व सरपंच है और स्थानीय वन समिति का सदस्य है। गार्ड तीन माह की गर्भवती है।
उधर, महाराष्ट्र के राज्य महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेकर सतारा के एसपी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
विस्तार
महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक गर्भवती वन रक्षक व उसके पति के साथ पूर्व सरपंच व उसके साथियों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने व उसे जमीन पर पटकर घसीटने का मामला सामने आया है। राज्य महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए सतारा एसपी से रिपोर्ट मांगी है। वहीं पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है।
सतारा की पीड़िता महिला वन रक्षक सिंधु सनप ने बताया कि जब से उसने यहां नौकरी शुरू की है, मुझे पलसवाड़े गांव का पूर्व सरपंच धमका रहा था और पैसों की मांग कर रहा था। जब मैंने पैसे नहीं दिए तो 19 जनवरी को काम से लौटते वक्त उसने मुझ पर और मेरे पति पर हमला करते हुए मारपीट की। चप्पलों से पीटा गया।
सतारा के एसपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि हम पता कर रहे हैं कि गर्भवती महिला वन रक्षक के भ्रूण को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यदि ऐसा हुआ तो केस में संबंधित धारा बढ़ाई जाएगी। प्रथम दृष्ट्या भ्रूण को नुकसान नहीं पहुंचा है।
एसपी ने बताया कि पलसवाड़े के एक व्यक्ति व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें एक वायरल वीडियो में एक महिला गार्ड के साथ मारपीट करते देखा गया है। उनका वन श्रमिकों के ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी पूर्व सरपंच है और स्थानीय वन समिति का सदस्य है। गार्ड तीन माह की गर्भवती है।
उधर, महाराष्ट्र के राज्य महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेकर सतारा के एसपी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
foetus, former sarpanch assaulted, former sarpanch demand money, former sarpanch of palaswade village, India News in Hindi, Latest India News Updates, Maharashtra, maharashtra news, maharashtra state women commission, palsavade, Satara, satara incident, satara news today, satara sp ajay kumar bansal, sp satara