विक्रम गोखले, कंगना रणौत
– फोटो : इंस्टाग्राम
कंगना रणौत के भीख में आजादी मिली वाले बयान का दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले ने भी समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर उठे विवादों के बीच विक्रम गोखले ने कंगना का सपोर्ट करते हुए कहा है कि हमें असली आजादी प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद (2014) मिली है। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में गोखले ने कहा कि रणौत ने जो कहा था वह सच है। अपने इंटरव्यू में गोखले ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी काफी कुछ कहा है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है…
- गोखले कहते हैं, ‘मैं रणौत के बयान से सहमत हूं। हमें (ब्रिटिश राज में) आजादी दी गई थी। कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और उस समय बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। वे सिर्फ मूकदर्शक बने रहे। इन मूकदर्शकों में बहुत से वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे।’
कंगना रनौत बोल्ड लुक
– फोटो : instagram/kanganaranaut
- विक्रम गोखले ने आगे कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंध-समर्थक नहीं हूं। जब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करते हैं, तो मैं उनकी कई बातों से सहमत नहीं होता लेकिन हां, जब वे राष्ट्रहित में काम करते हैं तो मैं उनका समर्थन करता हूं।
विक्रम गोखले
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
- वे कहते हैं, ‘हर राजनीतिक दल वह (वोट बैंक की राजनीति) करता है।’ महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर गोखले ने कहा कि पूर्व सहयोगी दलों- शिवसेना और भाजपा को देश की भलाई के लिए फिर से साथ आना चाहिए।’
कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने कंगना के बयान को बताया गलत
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि यह कंगना रणौत की भावना हो सकती है कि उन्होंने 2014 के बाद स्वतंत्रता का अनुभव किया। वे पीएम के काम की तारीफ कर सकती हैं लेकिन उन्हें 1947 में मिली स्वतंत्रता पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। यह पूरी तरह से गलत है।