टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस किशोरी शहाणे के बेटे बॉबी विज को फिल्मों में एंट्री नहीं मिल पा रही है। किशोरी ने इस बात की नाराजगी जताते हुए कहा है कि अब बॉलीवुड में करियर बनाना काफी मुश्किल हो गया है। मेरा बेटा बॉलीवुड में डेब्यू के लिए कोशिशें कर रहा हैं लेकिन उसे प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है।
किशोरी खुद इस इंडस्ट्री में 35 साल से हैं लेकिन वे इस बात से नाराज है कि आजकल के नामी सेलेब्स नए टैलेंट को चांस नहीं देते हैं। वे कहती हैं, मेरे पति दीपक बलराज ने कई नए लोगों को ब्रेक दिया था। इसमें एक्टर्स के साथ सिंगर्स भी शामिल थे, कम से कम मेरे बेटे को एक चांस तो दो।
इंडस्ट्री पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए किशोरी कहती हैं, ‘मेरा बेटा छोटी उम्र से थिएटर करता आ रहा है। हमें लगता है कि बॉबी को पहचान मिलनी चाहिए और अच्छा ब्रेक भी उसे दिया जाना चाहिए। अगर हमने अपना इतना समय इंडस्ट्री को दिया है तो कम से कम मेरे बेटे को भी प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए। हालांकि किशोरी को नेपोटिज्म से इत्तेफाक नहीं रखती हैं।
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में निभा रहीं भवानी चव्हाण का रोल
किशोरी शहाणे शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट की चाची भवानी चव्हाण का रोल प्ले कर रही हैं। किशोरी एक शानदार अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और डांसर हैं। उन्होंने शिरडी के साईं बाबा के जीवन पर आधारित फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।